3a31e7cc3072abf0ee653710af66d0631728132960804617 original

पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर, जानें PAK की कौन सी फोर्स रहती है सुरक्षा में तैनात

<p>भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाने वाले हैं. बीते &nbsp;9 साल में ऐसा पहली बार होने वाला है. दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाली SCO की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की तरफ से देश को इसकी जानकारी दी गई.</p>
<p>माना जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये दौरा दोनों देशों के बीच काफी अहम होने वाला है. खैर, आज हम आपको इस दौरे से होने वाले असर के बारे में नहीं, बल्कि इस बारे में बताने वाले हैं कि पाकिस्तान की धरती पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा पाकिस्तान की कौन सी फोर्स करेगी. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि क्या विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने साथ भारतीय सुरक्षाकर्मियों को पाकिस्तान ले जा सकते हैं?</p>
<p><strong>क्या भारतीय सुरक्षाकर्मी भी जाएंगे</strong></p>
<p>दरअसल, जब भी कोई भारतीय विदेश मंत्री किसी दूसरे देश में आधिकारिक यात्रा पर जाता है तो उसके साथ कुछ और लोग भी जाते हैं. हालांकि, ये लोग विदेश मंत्रालय से ही जुड़े होते हैं. इसके अलावा विदेश मंत्री के साथ उनका पर्सनल असिस्टेंट भी होता है. दरअसल, जब कोई विदेशी मेहमान अपनी आधिकारिक यात्रा पर किसी देश में होता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मेजबान देश की होती है. यानी पाकिस्तान में एस जयशंकर की सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तानी फोर्स की होगी.</p>
<p><strong>पाकिस्तान में कौन सी फोर्स करेगी सुरक्षा</strong></p>
<p>पाकिस्तान में विदेशी मेहमानों की सुरक्षा दो फोर्स करती है. एक विशेष सुरक्षा प्रभाग और दूसरी पाकिस्तान रेंजर्स जो एक पैरामिलिटरी फोर्स है. विशेष सुरक्षा प्रभाग (SSU) की बात करें तो ये पाकिस्तान की एक स्पेशल सुरक्षा एजेंसी है, जो VIP सुरक्षा और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. ये बल आतंकवादी हमलों और अन्य सुरक्षा खतरों से प्रभावी रूप से निपटने में माहिर है. इस फोर्स का मुख्य उद्देश्य होता है उच्च-स्तरीय व्यक्तियों, जैसे कि सरकारी अधिकारियों, विदेशी मेहमानों और प्रमुख नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना.</p>
<p>वहीं पाकिस्तान रेंजर्स की बात करें तो ये पाकिस्तान का एक पैरामिलिटरी बल है, जिसे पाकिस्तान में आंतरिक सुरक्षा और सीमा प्रबंधन के लिए बनाया गया है. ये फोर्स खासतौर से पाकिस्तान में पंजाब और सिंध प्रांतों में काम करती है. पाकिस्तान रेंजर्स का मेन काम सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करना और आतंकवाद गतिविधियों पर नजर रखना है. इसके अलावा ये फोर्स, पाकिस्तान के बड़े अधिकारियों, नेताओं और विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में भी लगी होती है. पाकिस्तान की ये फोर्स आधुनिक हथियारों से लैस होती है और किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/iran-israel-conflict-iran-supreme-leader-ayatollah-khamenei-announced-the-destruction-of-israel-from-imam-khomeini-mosque-2797726">ईरान के सुप्रीम लीडर ने जिस मस्जिद से किया इजरायल के खात्मे का ऐलान, खास है उसका इतिहास</a></strong></p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top