e56698da6f54a9a392e393275503fd761734509557658906 original

क्या संन्यास का ऐलान करने के बाद इसे वापस ले सकते हैं? जान लीजिए नियम

<p>भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 2010 में डेब्यू करने वाले अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर दिखे. बता दें कि &nbsp;बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन रोहित शर्मा के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. इसके साथ ही उनका 15 साल का करियर समाप्त हो गया है.</p>
<h2>2022 में ही संन्यास लेने वाले थे अश्विन</h2>
<p>बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा थे. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. उस मैच में भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, अश्विन स्ट्राइक पर थे और गेंद मोहम्मद नवाज के हाथ में थी. उस समय नवाज की गेंद लेग स्टंप के बाहर थी और अश्विन उनकी लाइन से हट गए थे, इसकी वजह से गेंद वाइड हो गई. वहीं अगली गेंद पर अश्विन ने भारत को जीत दिला दी थी.</p>
<h2>भारत हारती तो संन्यास ले लेते अश्विन&nbsp;</h2>
<p>बता दें कि उस मैच में अगर वाइड वाली गेंद टर्न होकर अश्विन के पैड पर लगती, तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता. उस मैच को लेकर अश्विन ने कहा था अगर भारत हारता तो वह क्रिकेट से संन्यास ले लेते. अश्विन ने उस मैच के बाद कहा था कि अगर नवाज की वह गेंद टर्न होती और मेरे पैड से टकराती तो मैं केवल यही करता, उस वक्त ड्रेसिंग रूम में आता, मेरा ट्विटर खोलता और ट्वीट करता कि बहुत बहुत धन्यवाद, मेरा क्रिकेट करियर शानदार रहा.</p>
<h2>संन्यास का ऐलान</h2>
<p>बता दें कि ऑस्ट्रेलया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच संन्यास लेकर अश्विन ने सभी को चौंका दिया है. भारतीय क्रिकेट के एक अहम खिलाड़ी अश्विन को फेयरवेल मैच भी नहीं मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट के रूप में अपना आखिरी मुकाबला खेला है. अश्विन ने इंरनेशनल क्रिकेट में 287 मुकाबले खेले और उनके नाम 765 विकेट हैं.</p>
<h2>संन्यास वापस ले सकते हैं अश्विन</h2>
<p>अब सवाल ये है कि अश्विन समेत कोई भी खिलाड़ी अगर संन्यास की घोषणा करता है, तो क्या वो संन्यास वापस ले सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद उस फैसले पर वापस यू-टर्न ले सकता है. यानी संन्यास वाले फैसले को वापस ले सकता है. गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर कहा था कि इन दिनों संन्यास वर्ल्ड क्रिकेट में एक मज़ाक बनकर रह गया है. लोग संन्यास की घोषणा करते हैं, लेकिन फिर खेलने के लिए लौट आते हैं. लेकिन उन्होंने कहा था कि भारत में ऐसा नहीं हुआ है. हालांकि, मैं अन्य देशों के खिलाड़ियों को देख रहा हूं, वे संन्यास का एलान करते हैं, लेकिन फिर यू-टर्न ले लेते हैं.</p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top