<p>दुनिया में एलियन से जुड़ी कई कहानियां हैं. लेकिन आज हम आपको जिन तीन कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं वो एलियन एनकाउंटर की सबसे बड़ी कहानियां हैं. यानी इन्हीं घटनाओं के बाद दुनिया ने दूसरी दुनिया के जीवों पर अपना ध्यान केंद्रित किया. सबसे बड़ी बात कि ये घटनाएं तब घटी थीं, जब हमारे पास इतनी ज्यादा तकनीक भी नहीं थी कि हम उस घटना को बेहतर तरीके से समझ भी पाएं.</p>
<p><strong>रोजवेल की घटना</strong></p>
<p>ये साल 1947 का था. जुलाई के महीने में रोजवेल, न्यू मैक्सिको के एक किसान ने अपने खेत में एक अज्ञात वस्तु के अवशेष पाए. जब उसे कुछ समझ नहीं आया तो उसने इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी. अधिकारियों को देखते ही समझ आ गया कि ये उनके बस की बात नहीं है.</p>
<p>इसलिए उन्होंने इसमें अमेरिकी सेना को शामिल कर लिया. सेना ने इसे "यूएफओ" के रूप में स्वीकार किया. हालांकि, कुछ दिनों बाद पता नहीं क्या हुआ, अमेरिकी सेना ने इसे एक मौसम विज्ञान की बैलून का हिस्सा बता दिया. लेकिन लोगों को इस पर विश्वास नहीं था, उनका मानना था कि सरकार ने एलियन शिप को छिपाने की कोशिश कर रही है.</p>
<p><strong>बेट्सी और बार्नी हिल का मामला</strong></p>
<p>बेट्सी और बार्नी हिल का मामला अमेरिका का पहला एलियंस द्वारा किसी इंसान के अपहरण का मामला था. यह घटना 19 सितंबर 1961 को न्यू हैंपशायर में हुई थी. इस घटना में एक दंपति ने दावा किया था कि जब वह अपनी कार से घर की ओर लौट रहे थे तभी उनकी कार के सामने अचानक से एक तेज रौशनी हुई जिसे देख कर वह घबरा गए और अचानक उनकी याददाश्त खो गई.</p>
<p>जब वह लोग होश में आए, तो उन्हें पता चला कि वे अपने घर से कई मील दूर थे. इसके अलावा इस बीच उनके साथ क्या हुआ उन्हें याद नहीं था. हालांकि, बाद में, दंपति ने हिप्नोसिस के माध्यम से अपने अनुभवों को फिर से याद करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि उन्हें एक हाई टेक्नोलॉजी वाले एलियन शिप में अपहरण कर के लाया गया था. वहां मौजूद एलियन उनकी शारीरिक जांच कर रहे थे. इस मामले की चर्चा बाद में पूरी दुनिया में हुई.</p>
<p><strong>फीनिक्स लाइट्स घटना</strong></p>
<p>फीनिक्स लाइट्स घटना 13 मार्च 1997 को एरिज़ोना में हुई थी. इस दिन हजारों लोगों ने आकाश में एक अज्ञात वस्तु को देखने का दावा किया. यह घटना आज तक के सबसे लोकप्रिय यूएफओ देखे जाने में से एक है, जिसे लेकर हजारों लोगों ने दावा किया था. जो लोग इसे दखने का दावा करते हैं, वो कहते हैं कि उन्होंने एक विशाल त्रिकोणीय आकार की वस्तु देखी, जिसमें कई हल्की रोशनी थीं. यह शिप धीरे-धीरे फीनिक्स के ऊपर से गुजरी. लोगों ने इसे एलियन शिप से जोड़ कर देखा. हालांकि, सरकार ने इस घटना को एक सैन्य प्रशिक्षण मिशन बताया.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/india-earns-so-many-thousand-crore-rupees-by-selling-hair-to-other-countries-highest-earning-from-this-temple-2793161">दूसरे देशों को बाल बेचकर इतने हजार करोड़ रुपये कमाता है भारत, इस मंदिर से सबसे ज्यादा कमाई</a></strong></p>