2753a0e7a20cfe768dc505bfa62cde8a1734601119488159 original

Priyanka Gandhi ने खरगे को लेकर धक्का-मुक्की मामले में बताई बड़ी बात

संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों को धक्का दिया. हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी को आरोपों को गलत बताया. इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाने साधते हुए कहा कि संसद कोई कुश्ती और स्मार्टनेस दिखाने का मंच नहीं है. ‘हमारे सांसद हाथ उठा देते तो क्या होता’ उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने शारीरिक ताकत दिखाई. उन्होंने हमारे दो सांसदों को धक्का दिया. अगर हमारे एमपी भी हाथ उठा देते तो क्या होता. राहुल गांधी ने बीजेपी को दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को बहुत धक्का दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए. क्या आपने (राहुल गांधी) कराटे-कुंग फू दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा है.”

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top