8d4b902b0d61f681b4c5169b8ecc52b41734511846783708 original

NIA का पंजाब टेरर कॉन्सपिरेसी केस में बड़ा एक्शन, लखबीर सिंह के गुर्गों के खिलाफ फाइल की चार्जशीट

<p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब टेरर कॉन्सपिरेसी केस में खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा के 2 एसोसिएट्स के खिलाफ मंगलवार (17 दिसंबर 2024) को चार्जशीट दाखिल किया है. एनआईए ने चार्जशीट जसप्रीत सिंह उर्फ जैज और बलजीत सिंह के खिलाफ मोहाली की स्पेशल एनआईए कोर्ट में दाखिल की है. ये दोनों संदिग्ध प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए थे और लखबीर सिंह के लिए काम कर रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ग्राउंड ऑपरेटिव था&nbsp;जसप्रीत सिंह&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एनआईए ने अपनी जांच में पाया था कि जसप्रीत सिंह उर्फ जैज लखबीर सिंह का ग्राउंड ऑपरेटिव था. जसप्रीत पर आरोप है कि वो लखबीर सिंह के ड्रग्स स्मगलिंग और एक्सटॉर्शन रैकेट को संभाले हुए था. एनआईए की जांच में सामने आया कि बलजीत सिंह लोकल तरीके से हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा था और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए लखबीर सिंह उर्फ लांडा के गैंग ऑपरेटिव तक पहुंचा रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एनआईए ने आर्म्स समेत ये दस्तावेद बरामद किए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बलजीत ही हथियार सप्लायर था, जो देश के अलग-अलग कोनों तक आतंकियों तक आर्म्स एम्युनिशन पहुंच रहा था. जांच के दौरान एनआईए ने इनके पास से भारी मात्रा में आर्म्स एमूनेशन, ड्रग्स, ड्रग्स से हासिल पैसा, डिजिटल डिवाइस और कई दस्तावेज बरामद किए थे. बलजीत सिंह मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले का रहने वाला है. उसे 18 जुलाई 2024 को पंजाब से गिरफ्तार किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">गृह मंत्रालय ने कनाडा स्थित 33 वर्षीय गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को कड़े आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया है. गृह मंत्रालय के अनुसार वह आतंकवादी गतिविधियों के अलावा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले में शामिल था. लखबीर सिंह उर्फ लांडा 2017 में कनाडा भाग गया था. गृह मंत्रालय ने उसकी पहचान कुख्यात खालिस्तानी ग्रुप बीकेआई के सदस्य के रूप में की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : <a href="https://www.abplive.com/news/india/one-nation-one-election-process-to-form-jpc-kiren-rijiju-seek-names-from-all-parties-for-committee-members-2844749">वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC बनाने की प्रक्रिया शुरू, कमेटी सदस्यों के लिए सभी पार्टियों से मांगे गए नाम</a></strong></p>

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top