Acharya Pramod On Rahul Gandhi: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. आचार्य प्रमोद ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ईडी को बता देना चाहिए कि घोटालों का पैसा कहां गया. चूंकि, वे दुनिया को कहते हैं कि डरो मत उन्हें भी ईडी से डरना नहीं चाहिए.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ईडी को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “राहुल गांधी एक बड़ी, सौ साल पुरानी पार्टी के प्रमुख नेता हैं. उन्हें ईडी से इतना डरना नहीं चाहिए. उन्हें अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए.”
अरविंद केजरीवाल से राहुल गांधी को लेनी चाहिए प्रेरणा- आचार्य प्रमोद
उन्होंने आगे कहा कि वे इतने बड़े नेता हैं और इतनी बड़ी पार्टी को चला रहे हैं. पिछली 100 साल पुरानी पार्टी के सबसे ज्यादा ताकतवर नेता हैं. उन्हें ईडी से इतना डरना नहीं चाहिए. उनको रात के 2 बजे तक भी जांच एजेंसी ईडी की दहशत और खौफ सता रहा है. आचार्य प्रमोद ने आगे कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए. इतनी बीमारी के हालत में भी केजरीवाल तिहाड़ जेल में डटकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं.
Ghaziabad: “Rahul Gandhi is a prominent leader of a major, century-old party. He shouldn’t be so intimidated by the ED. He should take inspiration from Arvind Kejriwal…” said Acharya Pramod Krishnam in response to Congress leader and Leader of Opposition Rahul Gandhi’s tweet… pic.twitter.com/5QS601jFPh
— IANS (@ians_india) August 2, 2024
आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी पर कसा तंज
कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि राहुल गांधी को साफ-साफ बता देना चाहिए कि जॉर्ज सोरोस जो सनातन को बांटने के लिए पैसे लेता है वो कहां पर है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी को घर पर बुलाकर बताना चाहिए कि नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया जैसी कंपनियों में निदेशक पर किस किसको रखा है. ये किसके कहने पर किया है?
जानिए राहुल गांधी ने ED पर क्या बोला था?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (2 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सूत्रों ने बताया है कि ईडी छापेमारी की तैयारी कर रही है राहुल गांधी के सोशल मीडिया हैंडल से शुक्रवार को रात 2 बजे इस बारे में एक पोस्ट किया गया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, ”दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पंसद नहीं आया. ईडी के सूत्रों से मुझे मालूम चला है कि छापेमारी की तैयारी की जा रही है.” उन्होंने आगे लिखा कि मैं खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं और नाश्ता मेरी तरफ से होगा.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh News: राहुल गांधी को गिरिराज सिंह का चैलेंज, ED रेड के दावे पर बोले- बताएं कौन फोन कर रहा आपको