महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज (17 नवंबर 2024) होने वाली अपनी जनसभाओं और बैठकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रद्द कर दिया है. वह सभी सभा रद्द कर नागपुर से निकल गए. गढ़चिरौली, वर्धा और नागपुर जिलों के काटोल और सावनेर में उनकी सभी चार बैठकें रद्द कर दी गईं हैं. हालांकि अभी जनसभाओं के रद्द होने का काोई कारण पता नहीं चला है.
इससे पहले अमित शाह आज की चार बैठकों के लिए ही नागपुर पहुंचे थे . वह नागपुर के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे थे. वह आज सुबह करीब 11 बजे जनसभा के लिए गढ़चिरौली रवाना होने वाले थे, लेकिन अचानक पता चला कि उनका दौरा रद्द कर दिया गया है.