Tishaa Kumar Death Reason : टी-सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या सिंह ने बेटी तिशा कुमार की मौत के करीब 5 महीने बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने बेटी की मौत का खुलासा करते हुए कहा कि तिशा का गलत इलाज हुआ था, जिसकी वजह से उसकी जान गई.
अपनी पोस्ट में तान्या ने लिखा- ‘सच्चाई है कि मेरी बेटी को शुरू से कैंसर (Cancer) नहीं था. साढ़े 15 साल की उम्र में उसे एक वैक्सीन लगाई गई थी, जिसकी वजह से ऑटोइम्यून रिएक्शन हुआ था. जिसका सही इलाज नहीं किया गया. जब तक हमें इसकी जानकारी होती हम मेडिकल ट्रैप में फंस चुके थे.’ उन्होंने लिम्फ नोड्स स्वेलिंग को लेकर किसी तरह की लापरवाही से बचने को कहा है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर ये बीमारी क्या होती है.
यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज
लिम्फ नोड्स स्वेलिंग से सावधान
तान्या सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- ‘अगर आपमें से किसी के बच्चे को लिम्फ नोड्स स्वेलिंग (Swollen Lymph Nodes) है तो एक बार बोन मैरो टेस्ट या बायोप्सी से पहले सेकेंड और थर्ड ओपिनियन लेना न भूलें. लिम्फ नोड्स बॉडी के डिफेंस गार्ड्स हैं, जो इमोशनल ट्रॉमा की वजह सेसूज सकते हैं या पिछले इंफेक्शन का पूरी तरह से इलाज न होने के इनमें सूजन आ सकती है.’
लिम्फ नोड्स में सूजन आने का कारण
लिम्फ नोड्स में सूजन के क्या-क्या लक्षण हैं
शरीर के कई हिस्सों में सूजन
शरीर में दर्द और बुखार
बुखार, खांसी
गले में खराश
सांस लेने में तकलीफ
रात के समय पसीना आना
कमजोरी या थकान
सूजन वाली जगह की त्वचा लाल और गर्म होना
वजन कम होना
क्या वैक्सीन की वजह से लिम्फ नोड्स में सूजन हो सकता है
NIH की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड समेत कुछ वैक्सीन इम्यूनिटी रिएक्शन के तौर में अस्थायी लिम्फ नोड सूजन की समस्या पैदा कर सकते हैं. क्योंकि इन वैक्सीन से इम्यून सिस्टम उत्तेजित होता है, जिससे लिम्फ नोड्स इम्यूनिटी सेल्स का प्रोडक्शन करते हैं. इसके अलावा खसरा, रूबेला और चेचक की वैक्सीन भी लिम्फैडेनोपैथी की वजह हो सकते हैं. इसके लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाकर सही ट्रीटमेंट लेना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना..
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )