New Born Baby Bathing Mistakes : घर में आए नन्हे मेहमान का खास ख्याल रखा जाता है. मां बच्चे को दिनभर दुलारती हैं और हर तरह से उसका ध्यान रखती है, क्योंकि इस दौरान छोटी सी भी गलती बच्चे के लिए अच्छी नहीं होती है. छोटे बच्चे को नहलाना भी एक जरूरी काम है. हालांकि, कई बार नवजात को नहलाते समय कुछ गलतियां हो जाती हैं, जो बेहद खतरनाक भी हो सकती हैं, इसलिए सावधानी रखनी चाहिए. कुछ गलतियों से बचना चाहिए, ताकि बच्चे की सेफ्टी बनी रहे और उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो.
1. बार-बार नहलाने से बचें
बच्चे को साफ-सुथरा रखना जरूरी होता है लेकिन इसका बिल्कुल भी ये मतलब नहीं कि उन्हें बार-बार नहलाया जाए. गर्मी के मौसम में कई महिलाएं छोटे बच्चे को बार-बार नला देती हैं, जो उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. इससे उनकी कोमल त्वचा को भी नुकसान हो सकता है. ब्चचे को दिन में सिर्फ एक बार वो भी गुनगुने पानी से नहलाना ही अच्छा माना जाता है. रात में उन्हें साफ करने के लिए साफ कपड़े से शरीर पोछकर उनके कपड़े बदल सकती हैं.
2. बहुत गर्म या बहुत ठंडे पानी से नहलाना
बच्चे को न ज्यादा गर्म, न ज्यादा ठंडे पानी से नहलाना चाहिए. उन्हें नहलाने से पहले देख लें कि पानी कैसा है, क्योंकि ठंडे पानी से नहलाने पर तबीयत बिगड़ सकती है और गर्म पानी उनकी स्किन को जला सकती है. ऐसे में सावधानीपूर्वक बच्चों को नहलाना चाहिए.
3. बच्चों के अंगों की सही तरह सफाई करें
बच्चे की सफाई करते समय उन्हें जोर-जोर से न रगड़ें. उनके हाइजीन को बनाए रखने के लिए संवेदशनशील अंगों की सफाई करें. प्राइवेट पार्ट्स को अच्छी तरह साफ करें. ताकि स्किन पर दाने या इंफेक्शन न हो.
4. उन्हें अच्छी तरह सुखाएं
नहलाने के बाद नवजात को हमेशा अच्छी तरह सुखाना चाहिए. गीला रहने पर बच्चे सहज नहीं हो पाते हैं. उन्हें ठंड भी लग सकती है, जिससे बीमार हो सकते हैं. इतना ही नहीं गीले शरीर से कई तरह के इंफेक्शन का भी खतरा रहता है.
5. नहाने का प्रोडक्ट्स सही रखें
बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो बच्चों की सॉफ्ट स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बच्चे को नहलाते समय कोई भी प्रोडक्ट्स नहीं लगा देना चाहिए. हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही साबुत, मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि उनकी स्किन को किसी तरह की प्रॉब्लम न हो.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )