663d71df241b8e87f74f4fe3c4f9bf7b1722000428905506 original

Cancer cases increasing day by day in india

Cancer In India: देश में कैंसर के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार ने खुद सदन में जो आंकड़ा पेश किया है वो ये जाहिर करता है कि बीते तीन सालों में कैंसर पीड़ितों संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि सदन में लगे अतारांकित प्रश्न क्रमांक 912 के जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सदन में जवाब पेश किया है.

आपको बता दें कि ये सवाल एनडीए अलायंस में शामिल टीडीपी की सांसद Dr. Byreddy Shabari ने उठाया था. जिन्होंने पूछा था कि क्या कैंसर का लेवल देश में बढ़ रहा है, अगर बढ़ रहा है तो उसके डिटेल क्या हैं. इसके अलावा उन्होंने कैंसर ट्रीटमेंट देने वाले अस्पताल, बायप्सी प्रॉसिजर और कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर भी सवाल किया था.

भारत में कैंसर केसेज

जेडीपी सांसद के सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जवाब पेश किया है. जिसके मुताबिक हर साल कितने केस बढ़े हैं उसके आंकड़े शेयर किए गए हैं. ये आंकड़े साल 2022 से लेकर साल 2024 तक के हैं.

इन आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में भारत में 14,61,427 नए केस सामन आए, 2023 में 14,96,972 नए केस सामने आए जब तक मौजूदा साल में यानी कि 2024 में अब तक 15,33,055 केस सामने आ चुके हैं. सरकार ने ये आंकड़े काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के अनुसार दिए हैं.

क्या कहते हैं WHO के आंकड़े?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में भारत में कैंसर से 9.1 लाख लोगों की मौत हुई है. संगठन ने ये भी चेताया कि साल 2050 तक पूरी दुनिया में कैंसर के मामलों में 77 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी होगी. संगठन की कैंसर पर रिसर्च करने वाली एजेंसी इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के मुताबिक बदलती लाइफस्टाइल और बदलता पर्यावरण कैंसर के मामले बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है.

इसके अलावा तंबाकू, शराब, वजन ज्यादा होना और एयर पॉल्यूशन भी कैंसर की वजह बन रहा है. इस एजेंसी के मुताबिक पुरुषों में सबसे यादा मुंह, होंठ और लंग्स का कैंसर बढ़ रहा है. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर बहुत तेजी से बढ़ रहा है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: कोविड के बाद बढ़ा बीमारी छिपाने का ट्रेंड, 100 करोड़ लोग इस डर के साए में, हैरान कर देगी रिसर्च में सामने आई वजह

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top