8e87f0712531074d646b101db81447001718975900088920 original

who is kalki director nag ashwin

Kalki 2898 AD Director Nag Ashwin: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. यह फिल्म 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होगी. फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें है.

फिल्म से सभी सितारें भी काफी आस लगाए बैठे हैं. खासकर प्रभास. प्रभास एक बड़ी हिट की तलाश में है. क्योंकि बाहुबली के बाद उनके खाते में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं आई है और इसकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली हैं नाग अश्विन ने. आइए जानते है कि आखिर नाग अश्विन कौन हैं. फिल्मी दुनिया में उन्होंने क्या खास किया है.

कौन हैं नाग अश्विन ?


नाग अश्विन प्रभास और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD के डायरेक्टर हैं. वे दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. नाग अश्विन के कंधों पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है फिल्म ‘कल्कि’ को हिट कराने की. इसका बजट 600 करोड़ रुपये है. भारत में चुनिंदा ही फिल्मे हैं जो इतने भारी भरकम बजट में बनी हैं.

माता-पिता दोनों डॉक्टर

माता-पिता दोनों डॉक्टर और बेटा बन गया डायरेक्टर. नाग अश्विन का जन्म हैदराबाद में जयराम और जयंती रेड्डी के घर हुआ था. नाग के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. डायरेक्टर की एक बहन भी हैं जिनका नाम निखिला रेड्डी हैं. नाग की स्कूली पढ़ाई  हैदराबाद पब्लिक स्कूल से हुई थी. वहीं उन्होंने एमआईसी, मणिपाल से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया था.

अमेरिका में की निर्देशन की पढ़ाई

मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करने के बाद नाग अश्विन ने अमेरिका का रुख किया था. उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में फिल्म निर्देशन का कोर्स करके निर्देशन की बारीकियां सीखी. इसके बाद भारत आकर उन्होंने पहली फिल्म येवडे सुब्रमण्यम को डायरेक्ट किया. हालांकि साल 2015 में आई यह फिल्म कुछ खास चली नहीं. इससे पहले नाग फिल्म ‘नेनू मीकू तेलुसा’, ‘लीडर’ और ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ में बतौर सहायक निर्देशन काम कर चुके थे. 

दूसरी फिल्म से किया धमाल


पहली फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने के बाद नाग की दूसरी फिल्म ने कमाल कर दिया था. उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म थी महानती. साल 2018 में आई इस फिल्म में कृति सुरेश, समांथा और दुलकर सलमान ने काम किया था. 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म हिट रही थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

‘कल्कि 2898 एडी’ है नाग अश्विन की तीसरी फिल्म

बतौर डायरेक्टर 9 साल पहले अपना करियर शुरू करने वाले नाग अश्विन अब तक दो ही फिल्में बना पाए हैं. अब नाग अश्विन अपनी तीसरी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर चर्चा में है. उनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. देखना होगा कि 600 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी उनकी यह साइंस फिक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बनाती है और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.

यह भी पढ़ें: Ishq Vishk Rebound Box Office Collection Day 1: थिएटर्स में धूम मचा रही ऋतिक रोशन की बहन की फिल्म? अब तक बटोर लिए इतने पैसे

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top