efc29caf5403e002050cae7111214bf91729012417858646 original

Vivek oberoi old video viral praising bishnoi community after baba siddique murder controversy with salman khan

Vivek Oberoi Once Praised Bishnoi Community: 12 अक्तूबर को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या की जिम्मेदारी सलमान खान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबी थी. ऐसे में उनकी हत्या के तार सलमान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी से जुड़ते दिख रहे हैं. इस बीच एक्टर विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बिश्नोई समाज की तारीफ करते दिख रहे हैं.

विवेक ओबेरॉय का ये वायरल वीडियो पिछले साल फरवरी का है जब वे दुबई में हुए एक इवेंट में पहुंते थे. वीडियो में विवेक कहते हैं- ‘गूगल पर बिश्नोई समुदाय को खोजने की कोशिश करें. ऐसा सीन आपको दुनिया भर में नहीं मिलेगा. हमारे घर समेत हर घर में हम बच्चों को गाय का दूध पिलाते हैं.’ 

विवेक ओबेरॉय ने की बिश्नोई समाज की तारीफ
एक्टर आगे कहते हैं- ‘पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही समुदाय है- बिश्नोई समुदाय, जहां अगर किसी हिरण के बच्चे की मां मर जाती है, तो बिश्नोई माएं उसे अपनी गोद में ले लेती हैं और उसे दूध पिलाती हैं जैसे वे अपने बच्चों को पिलाती हैं. ये आपको दुनिया में कहीं और नहीं मिलेगा.’ सोशल मीडिया पर विवेक ओबेरॉय के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ‘दुश्मन का दुश्मन लॉरेंस का दोस्त.’ दूसरे ने लिखा- ‘वो अपना बदला ले रहा है. ‘

विवेक ओबेरॉय ने बिश्नोई समाज की तारीफ में पढ़ें कसीदे, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर का पुराना वीडियो वायरल
विवेक ओबेरॉय ने बिश्नोई समाज की तारीफ में पढ़ें कसीदे, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर का पुराना वीडियो वायरल

विवेक ओबेरॉय और सलमान खान की दुश्मनी
बता दें कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ताल्लुक बिश्नोई समाज से है. वहीं विवेक ओबेरॉय के साथ सलमान खान की दुश्मनी भी जगजाहिर है. 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवेक ने सलमान खान पर ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते की वजह से उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था. 

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, कहा- ‘मैं ना पढ़ी लिखी थी ना खूबसूरत’

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top