882b73672f998b3e72130e7ad2cf5e221729908116442209 original

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Vs Jigra Box Office Collection Day 15 Rajkummar Rao Alia Bhatt Film Third Friday Collection | VVKWWV Vs Jigra BO Collection Day 15: ‘विक्की विद्या’ और ‘जिगरा’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल, जानें

VVKWWV Vs Jigra BO Collection Day 15: दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में दो फिल्मों का क्लैश हुआ था एक आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ और दूसरी राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो.’ एक ही दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई इन दोनों ही फिल्मों से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में कुछ कमाल नहीं कर पाई. खासतौर पर आलिया की ‘जिगरा’ का रिपोर्ट कार्ड बेहद निराशाजनक रहा. फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. चलिए यहां जानतें हैं ‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के 15वें दिन कितना कारोबार किया है?

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 15वें दिन कितनी की कमाई?
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ एक न्यूली मैरिड कपल की कहानी है जिनकी सुहागरात की सीडी चोरी हो जाती है. फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया है. राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म को यूं तो क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यू मिला था लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर ली. कम बजट (30 करोड़) में बनी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के 10 दिनों में ही अपनी लागत वसूल कर ली थी. ये फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और अब इसकी हालत भी खस्ता हो चली है. फिल्म के लिए चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो रहा है.

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 27 करोड़ कमाए थे और दूसरे हफ्ते में फिल्म 62.41 फीसदी की गिरावट के साथ 10.15 करोड़ रुपये ही बटोर पाई. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने 15वें दिन 65 लाख की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 37.80 करोड़ रुपये हो गया है.

जिगरा ने 15वें दिन कितनी की कमाई?
‘जिगरा’ भाई-बहन की इमोशनल कहानी पर बेस्ड फिल्म है. हालांकि ये फिल्म दर्शकों का इम्प्रेस करने में फेल हो गई. यहां तक कि आलिया भट्ट की स्टार पावर भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाई. ‘जिगरा’ पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष करती नजर आई है. फिल्म ने बड़ी मुश्किल से हांफते हुए दो हफ्ते पूरे किए हैं. इस दौरान हर दिन  ‘जिगरा’ की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. दूसरे हफ्ते में तो फिल्म चंद लाख कमाने के लिए भी खूब पसीना बहाती नजर आई. अब ये किसी तरह गिरते-पडॉते तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है लेकिन  ‘जिगरा’ का अब बॉक्स ऑफिस पर से खेल खत्म होता दिख रहा है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो  ‘जिगरा’ के पहले हफते का कारोबार 22.45 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 69.49 फीसदी की गिरावट के साथ 6.85 करोड़ रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ ने रिलीज के 15वें दिन 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ  ‘जिगरा’ का 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 29.70 करोड़ रुपये हो गया है.  

ये भी पढ़ें:-पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला को सास ने आज तक नहीं अपनाया, शादी के सालों बाद छलका दर्द

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top