c9bccaea46079b0229a4cbfc26b6185e1732167233899587 original

The Great Indian Kapil Show 2 Shatrughan Sinha son-in-law Zaheer Iqbal sonakshi sinha | The Great Indian Kapil Show 2: दामाद संग कपिल के शो में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कह दी ऐसी बात, सोनाक्षी के पति बोले

The Great Indian Kapil Show 2: कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन शो में सिन्हा फैमिली नजर आने वाली है. इस बार शो में खूब धमाका होने वाला है. सभी मस्तीभरे अंदाज में दिखेंगे. शो के प्रोमो सामने आ गए हैं. 

सोनाक्षी ने पति को कपिल से करवाया इंट्रोड्यूस
शो में एंट्री लेते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा जिसे शादी करनी हो वो कपिल के शो में आ जाए और उसे भैया बुलाना शुरू कर दे. फिर सोनाक्षी जहीर को कपिल से इंट्रोड्यूस करवाती हैं. भैया मेरे सईयां से मिलिए. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा अपना आइकॉनिक डायलॉग खामोश बोलते नजर आते हैं.

शत्रुघ्न कहते हैं- धर्मेंद्र ने कहा देख बेटे तू फिल्म इंडस्ट्री से आया है. तेरी बहुत लड़कियां दीवानी हैं. हमेशा एक समय में एक लड़की के साथ रहना. फिर जहीर कहते हैं- मुझे लगा था कि ये फैमिली एपिसोड होने वाला था. क्या हो रहा है. 


इसके बाद अर्चना पूरण सिंह पूनम सिन्हा से पूछा कि शत्रुजी ने कभी आपने अनबन के बाद सॉरी बोला है? तो पूनम ने कहा- ये और सॉरी बोलें, हे भगवान वो भी क्या दिन होगा. फिर शत्रुघ्न कहते हैं मुझे रोना आता है. आगे शत्रुघ्न कहते हैं- मुझ जैसा भोला-भाला, मेरे जैसा शरीफ आदमी…तो पूनम कहती हैं- मुझसे पूछिए. ये सुनते ही सभी हंसने लगते हैं.

सोनाक्षी सिन्हा को खामोश करवा सकते हैं जहीर

इसके अलावा सोनाक्षी ने अपने पापा से कहा कि वो अपने दामाद को अच्छे से नहीं जानते हैं. सोनाक्षी ने कहा- आपकी बेटी को कोई अगर खामोश करवा सकता है तो वो सिर्फ जहीर ही है. तो शत्रुघ्न ने कहा तो फिर बेटी सही जगह गई है.

वर्क फ्रंट पर सोनाक्षी सिन्हा को पिछली बार हीरामंडी में देखा गया था. संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में उन्होंने शानदार रोल प्ले किया था. उनकी एक्टिंग को फैंस ने पसंद किया था

ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan Love Life: एक्टिंग की वजह से छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड, कार्तिक आर्यन की ऐसी रही लव लाइफ

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top