Simi Garewal Trolled: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक का दसवीं को-स्टार निमरत कौर से अफेयर चल रहा है और वो ऐश्वर्या राय से अलग होने जा रहे हैं. इन सभी अफवाहों की वजह से बच्चन परिवार सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. इस दौरान बच्चन परिवार के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस और टॉक शो होस्ट सिमी ग्रेवाल उतरी थीं. उन्होंने अभिषेक का बचाव करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. जिसकी वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रही थीं. ट्रोलिंग से बचने के लिए सिमी ने अब अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है.
अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. ये खबरें तब और बढ़ गईं जब बच्चन परिवार से किसी ने भी ऐश्वर्या को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश नहीं किया. वहीं लंबे समय से ऐश्वर्या भी बच्चन परिवार के साथ नजर नहीं आई हैं.
सिमी ग्रेवाल हुईं ट्रोल
सिमी ग्रेवाल ने अपने शो का अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था-मुझे लगता है कि अभिषेक को पर्सनली से जानने वाले सभी लोग इस बात से सहमत होंगे कि वह बॉलीवुड के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं. अच्छे मूल्य और सहज शालीनता. मगर लगता है सिमी का ये पोस्ट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. वो ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- इसे पोस्ट करने का यह बहुत कंट्रोवर्शियल टाइम है… यह उचित नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा-अभिषेक की सुरक्षा करते हुए ऐश्वर्या के बारे में चुप्पी साधे रखी. ऐसे कमेंट के बाद सिमी ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है. अब पोस्ट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है.
बता दें अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो चुके हैं. इनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है. अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें तब सामने आने लगी थीं जब अंबानी वेडिंग में पूरे बच्चन परिवार ने एक साथ और ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के साथ अलग एंट्री की थी.