Raghav Juyal on Shah Rukh Khan Party: एक्टर और डांसर राघव जुयाल ने अपना करियर डांसिंग से शुरू किया था. सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से राघव ने एक्टिंग डेब्यू किया है. अब उनका आना जाना फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोगों के घर होने लगा है. राघव जुयाल ने शाहरुख खान के घर की पार्टी भी जॉइन की है और उन्होंने बताया इस पार्टी में क्या-क्या होता है.
राघव जुयाल के डांस मूव्स तो आपने देखे ही होंगे और अब तो लोग उनकी एक्टिंग के भी दीवाने हो गए हैं. वहीं उनका बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से भी मिलना-जुलना होने लगा है. ऐसे में जब वो शाहरुख खान के घर पार्टी में गए तो उनकी मेजबानी के कायल हो गए.
राघव जुयाल ने शाहरुख खान की पार्टी पर किया खुलासा
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राघव जुयाल ने बताया कि वो शाहरुख खान के घर उनकी बर्थडे पार्टी में गए थे. वो हमेशा से चाहते थे कि लाइफ में एक बार शाहरुख की पार्टी में जरूर जाएं और जब वो गए तो ये उनका सपना पूरा होने जैसा था.
राघव का ये सपना हुआ पूरा
राघव जुयाल ने कहा, ‘मैंने शाहरुख सर की बर्थडे पार्टी अटेंड की थी. उन्होंने बुलाया तो मैं कैसे नहीं जाऊंगा? वहां तो मैं सुबह 6 बजे तक रुका हूं. मेरा एक सपना था और क्योंकि मैंने देखा है कि शाहरुख सर सबको गाड़ी तक छोड़ने आते हैं. मेरा सपना था कि मैं शाहरुख सर को गाड़ी तक छोड़ूं. 6 बजे तक रुका मैं और मेरा दोस्त इशान. वो हमारी जिदंगी का सबसे यादगार पल है. मैं आखिर तक रुका और सर को छोड़ा. एक सपना पूरा हो गया मुंबई आकर. मुझे लगा आज अपुन राजा है.’
मेहमानों को खुद गाड़ी तक छोड़ते हैं किंग खान
राघव से पहले राजकुमार हिरानी, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, अनुभव कश्यप जैसा हस्तियां भी बता चुकी हैं कि जब शाहरुख खान के घर में पार्टी होती है तो आप एंटरटेन करते हैं. शाहरुख खान पर्सनली आपका ख्याल रखते हैं. यहां तक छोटे से छोटा कलाकार भी पार्टी करके घर जाता है तो शाहरुख उन्हें गाड़ी तक छोड़ने आते हैं और खुद दरवाजा खोलते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘हम आपके हैं कौन’ को 30 साल पूरे, फिल्म के नाम है बड़ा रिकॉर्ड, गानों से लेकर डायलॉग्स बन गए एवरग्रीन, जानें किस्से