aaf774e1041b88db3a1ee75960234aca1733123047179355 original

Pushpa 2 Advance Booking allu arjun rashmika mandanna film earns 30 crore on opening day

Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 का बज बहुत तगड़ा है. ये जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने जा रही है. पुष्पा 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. पुष्पा 2 को रिलीज होने में अभी कुछ दिन है और रिलीज से पहले ही इसने तगड़ा बिजनेस कर लिया है.ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अभी रिलीज में समय होने के बावजूद इतना कलेक्शन कर लिया है तो रिलीज वाले दिन क्या ही होने वाला है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगू वर्जन ने अब तक एडवांस बुकिंग से 10.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं हिंदी वर्जन ने 7.45 करोड़ की कमाई कर ली है. मलयालम वर्जन की बात करें तो 2डी स्क्रीनिंग से 46.69 लाख का कलेक्शन कर लिया है.

30 करोड़ का किया कलेक्शन
तेलंगाना में भी फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है. टिकट की सेल 6.76 करोड़ हो चुकी है और ब्लॉक्ड सीट को मिलाकर 9.38 करोड़ तक पहुंच गई है. कर्नाटक में ये कमाई 3.15 करोड़, महाराष्ट्र में 2.64 करोड़ देशभर का टोटल मिलाकर ये कलेक्शन 30.88 करोड़ हो चुका है.


सुकुमार के डायरेक्शन में बनीं पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. रिलीज से पहले लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को लेकर कंट्रोवर्सी हो गई है. अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद के एक एंवायरमेंटलिस्ट ने शिकायत दर्ज कराई है. अल्लू अर्जुन ने इवेंट में अपने फैंस को आर्मी कहा था जिसकी वजह से उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा 2 का बजट 400 करोड़ है. जिस तरह से फिल्म को लेकर बज है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक हफ्ते में ही अपना बजट पार कर लेगा.

ये भी पढ़ें: फेमस मॉडल को डेट कर रही हैं Sara Ali Khan? राजस्थान ट्रिप की फोटोज से मिला हिंट

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top