7c1f01994a5f6c1f2eab9d96efa034a21720717388740950 original

Pill Review Riteish Deshmukh web series watch on ott jio cinema cast director rating

Pill Review: गोलियां और गालियां तो आपने ओटीटी प्लेटफॉर्म की अधिकतर वेब सीरीज में जरूर देखी होंगी लेकिन इसके बिना भी कोई अच्छा कॉन्टेंट बन जाए और लोगों को पसंद आने काबिल हो ऐसा कम ही होता है. रितेश देशमुख ने अपने ‘पिल’ के साथ अपने ओटीटी डेब्यू से जरूर पक्का कर दिया है कि वो बॉलीवुड, मराठी सिनेमा और अब ओटीटी के लिए सर्टिफाइड एक्टर हो गए हैं.

कहानी

‘पिल’ पूरी तरह फार्मा इंडस्ट्री और उसमें होने वाले झोल को दिखाती है. कहानी रितेश देशमुख के किरदार के ‘मेडिसिन अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ में ट्रांसफर से शुरू होती है. इस ट्रांसफर के बाद कैसे नए डिपार्टमेंट में जाते ही उन्हें फार्मा इंडस्ट्री में चल रहे कई ऐसे स्कैम्स और फ्रॉड्स के बारे में पता लगता है जिनसे आम नागरिकों को खतरा है और वो इस गुत्थी को सुलझाने में लग जाते हैं जिसके साथ कहानी आगे बढ़ती है. एक जानी-मानी फार्मा कंपनी इस सीरीज में विलेन का किरदार निभा रही है.
 
कैसी है फिल्म

रितेश देशमुख और जियो सिनेमा की इस सीरीज के मेकर्स ने ये साबित कर दिया  है कि गैंगवॉर, रोमांस और न्यूडिटि के अलावा भी कैसे एक बेहतरीन कहानी बुनी जा सकती है. फार्मा इंडस्ट्री और पेशंट्स से जुड़े जिस मुद्दे को सीरीज में उठाया गया उसे देखकर आपको लगेगा कि इस ही तरह के कॉन्टेंट का आपको इंतजार था. हालांकि कहानी को जहां 8 ऐपिसोड में बुना गया है वहां उसे 2-3 ऐपिसोड कम में भी समेटा जा सकता था.

एक्टिंग

‘पिल’ में रितेश देशमुख के साथ-साथ पवन मल्होत्रा, अक्षत चौहान और अंशुल चौहान भी नजर आएंगे.  रितेश देशमुख आपको डॉ प्रकाश के रोल में नजर आएंगे वहीं उनके अपॉजिट आपको पवन मल्होत्रा फार्मा कंपनी के सीईओ के रोल में दिखाई देंगे. सभी की एक्टिंग शानदार है. रितेश देशमुख ने ओटीटी डेब्यू का एग्जाम पास कर लिया है. दो मुख्य किरदारों के अलावा भी सभी एक्टर्स ने कहानी की गंभीरता को समझकर एक्टिंग के साथ जस्टिस किया है. 

डायरेक्शन

‘पिल’ का डायरेक्शन किया है राज कुमार गुप्ता ने. ये कहना गलत नहीं होगा कि सीरीज में सभी को अच्छा स्क्रीन टाइम दिया गया है. हर किरदार को इस्टैब्लिश होने का मौका दिया गया है. कहानी शुरुआत से आखिर तक एक ही पेस पर चलती है और हर एपिसोड के साथ आपकी उत्सुक्ता को बढ़ाती है.  

यह भी पढ़ें: Bollywood की इन 8 मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने की थी हिंदू एक्टर से शादी, जानें कैसी चल रही है सबकी लाइफ

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top