b247537e34aff96f13cc11bacee59abd1720628388816950 original

Natasa Stankovic latest instagram story hints slammed trollers amid divorce rumours with Hardik Pandya | हार्दिक पांड्या संग डिवोर्स की अफवाहों पर ट्रोल हो रहीं नताशा ने दिया करारा जवाब, बोलीं

Natasa Stankovic latest Instagram Story: भारतीय क्रिकेट के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अफवाह रही कि हार्दिक वाइफ नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले सकते हैं. हार्दिक और नताशा दोनों ही इसपर चुप्पी साधे हैं लेकिन नताशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से कुछ ना कुछ कहती रहती हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने अचानक आए ख्याल के बारे में बताया है.

नताशा स्टेनकोविक लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. नताशा ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर अचानक आए थॉट को शेयर किया है और हमेशा दूसरों पर जजमेंट पास करने वालों की क्लास लगाई है.

नताशा स्टेनकोविक की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी
नताशा स्टेनकोविक इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वैसे तो नताशा लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात शेयर कर लेती हैं. नताशा के लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में आप देख सकते हैं कि उन्होंने जजमेंट पास करने वालों पर तंज कसा है. उन्हें ये ख्याल कॉफी पीते हुए अचानक आ गया और उन्होंने वो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिया.


नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जो वीडियो शेयर किया है उसमें कॉफी पीते हुए अपनी बात कह रही हैं. नताशा ने कहा, ‘बैठकर अपनी कॉफी पी रही थी कि तभी मुझे रैंडम एक ख्याल आया कि कैसे लोग एकदम से दूसरों के लिए जजमेंटल बन जाते हैं, जबकि वो अपने कैरेक्टर में एक्टिंग कर रहा होता है जो उसके आस-पास चल रहा होता है.’

जजमेंटल लोगों के लिए पोस्ट
नताशा ने आगे कहा, ‘अगर हम किसी को देखते हैं जो अपने जैसा बिहेव नहीं कर रहा है, हम ना रुकते हैं, न सोचते हैं, बस उनके बारे में फैसला तुरंत कर लेते हैं. हम ये नहीं देखते कि उनपर क्या गुजर रही है, उस व्यक्ति के साथ इस समय क्या हो रहा है, उसके अंदर क्या चल रहा है. इसलिए मैं कहना चाहती हूं चलिए हम थोड़ा कम जजमेंटल बनते हैं, धैर्य रखते हैं और उनके लिए कुछ सिम्पैथी दिखाते हैं’


कैसा है हार्दिक से  नताशा का रिश्ता?
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या काफी चर्चा में थे, हर ओर उनकी बातें हो रही थीं लेकिन उनकी वाइफ नताशा ने उन्हें बधाई नहीं दी. इसके लिए नताशा ट्रोल हुईं, हालांकि पहले से हार्दिक से उनका रिश्ता ठीक नहीं है ये भी अफवाहें खूब चल रही हैं. फिलहाल नताशा या हार्दिक किसी ने भी इसपर कुछ नहीं कहा है.

यह भी पढ़ें: इन फिल्मों के सीन पर जमकर मचा था बवाल! बैन करने की उठी थी मांग, फिर भी हुई रिलीज, कुछ ने तो Box Office पर की धांसू कमाई

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top