21d0c3b676973873de9f82e7cfc4b0501731559292680209 original

Kanguva X Review Suriya Bobby Deol Film Twitter Review Fans Praising film Amid Bhool Bhulaiyaa 3 Singham Again

Kanguva X Review: फाइनली सूर्या और शिवा की एपिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ बड़े पर्दे पर आ गई है. इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था. ऐसे में फिल्म के बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही सिनेमाघरों में भी दर्शक उमड़ पड़े हैं. फिल्म को मिल रहे शुरुआती रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि अब कार्तिक की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ का बॉक्स ऑफिस से पैकअप होने वाला है.

दरअसल सोशल मीडिया पर ‘कंगुवा’ को लेकर लोगों ने अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. जिन्हें देखते हुए लग रहा है कि ‘कंगुवा’ लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी और कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी.

‘कंगुवा’ लोगों को कैसी लगी?
‘कंगुवा’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फिल्म के अर्ली मॉर्निंग शोज हाउसफुल देखे गए. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. ऑडियंस की तरफ से ‘कंगुवा’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग से लेकर इसके वीएफएक्स की भी खूब तारीफ हो रही है.

एक यूजर ने लिखा है, “ अभी कंगुवा देखी – क्या शानदार राइड है! सीन्स, एक्शन और कहानी कहने का तरीका बिल्कुल टॉप पर है. उस इंटरवल ब्लॉक ने मुझे अपनी सीट के किनारे पर खड़ा कर दिया था! अगर आप एंटरटेनिंग, अच्छी तरह से बनाए गए सिनेमा के फैंस हैं, तो इसे जरूर देखें. टीम को बधाई!

 

कई और ने भी कंगुवा की खूब तारीफ की है.

 

 

 

 

 

 

 

शिवा द्वारा निर्देशित ‘कंगुवा’ में  असूर्या के अलावा बॉबी देओल, दिशा पटानी, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और आरश शाह समेत कई सितारों ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं कार्थी भी इस फैंटेसी एक्शन फिल्म का हिस्सा हैं.

 

ये भी पढ़ें: करीना कपूर से कियारा तक इवेंट में पटाखा बन पहुंचीं तमाम एक्ट्रेसेस, SRK की बेटी सुहाना खान लूट ले गई लाइमलाइट

 

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top