Kanguva X Review: फाइनली सूर्या और शिवा की एपिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ बड़े पर्दे पर आ गई है. इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था. ऐसे में फिल्म के बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही सिनेमाघरों में भी दर्शक उमड़ पड़े हैं. फिल्म को मिल रहे शुरुआती रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि अब कार्तिक की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ का बॉक्स ऑफिस से पैकअप होने वाला है.
दरअसल सोशल मीडिया पर ‘कंगुवा’ को लेकर लोगों ने अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. जिन्हें देखते हुए लग रहा है कि ‘कंगुवा’ लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी और कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी.
‘कंगुवा’ लोगों को कैसी लगी?
‘कंगुवा’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फिल्म के अर्ली मॉर्निंग शोज हाउसफुल देखे गए. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. ऑडियंस की तरफ से ‘कंगुवा’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग से लेकर इसके वीएफएक्स की भी खूब तारीफ हो रही है.
एक यूजर ने लिखा है, “ अभी कंगुवा देखी – क्या शानदार राइड है! सीन्स, एक्शन और कहानी कहने का तरीका बिल्कुल टॉप पर है. उस इंटरवल ब्लॉक ने मुझे अपनी सीट के किनारे पर खड़ा कर दिया था! अगर आप एंटरटेनिंग, अच्छी तरह से बनाए गए सिनेमा के फैंस हैं, तो इसे जरूर देखें. टीम को बधाई!
Just watched #Kanguva – what an epic ride! The visuals, action, and storytelling are absolutely top-notch. That interval block had me on the edge of my seat! If you’re a fan of gripping, well-made cinema, this one’s a must-watch. Kudos to the team! #KanguvaReview #Kanguva
— Vicky (Blue tick) (@Kavin_follower) November 13, 2024
कई और ने भी कंगुवा की खूब तारीफ की है.
Siva made a very high mass elevation HERO INTRO SCENE for @Suriya_offl , more than he done for his previous stars (ajith, rajini) #Kanguva #KanguvaReview pic.twitter.com/uf7jTo0NXW
— Get Suriyafied (@Get_Suriyafied) November 13, 2024
Siva made a very high mass elevation HERO INTRO SCENE for @Suriya_offl , more than he done for his previous stars (ajith, rajini) #Kanguva #KanguvaReview pic.twitter.com/uf7jTo0NXW
— Get Suriyafied (@Get_Suriyafied) November 13, 2024
Some reviews be like BLASTTTT
It’s MEGA BLOCKBUSTER #Kanguva 4.75/5 – NUCLEAR BLAST
— తరుణ్ (@tarun_uttarala) November 14, 2024
First half : theatrical experience
at peak.
#Kanguva #Suriya evil screen presence and act literally goosebumps & @ThisIsDSP peak bgm @directorsiva Cooked to next level#KanguvaFDFS #KanguvaFromNov14
— 𝐏𝐫𝐚𝐧𝐞𝐬𝐡_𝐑𝐞𝐛𝐞𝐥 (@Pranesh_Rebel_) November 13, 2024
Kanguva First Half – 4.5/5 | Theater
– Suriya single handedly carry the whole movie till now
– Both suriya intro is at peak
– High Theatrical moments and Paisa vasool guarantee
– Visuals and CG best
– Never ever seen Crocodile fight before,… pic.twitter.com/eJVUvEqMxM
— MoBa_Official (@Tpt_balaji) November 14, 2024
#Kanguva – Solid First Half and second half , a very impressive and engaging watch overall. Very minimal flaws and the rest was a stunner altogether.
A raging salute to the VFX department. Grandeur in each and every aspect of the film.#KanguvaReview | #Suriya pic.twitter.com/Co7A3hkBt8
— మనకి ఉంది ఒకటే కులం – తారక్ కులం (Tarak kulam) (@recreate619251) November 14, 2024
शिवा द्वारा निर्देशित ‘कंगुवा’ में असूर्या के अलावा बॉबी देओल, दिशा पटानी, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और आरश शाह समेत कई सितारों ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं कार्थी भी इस फैंटेसी एक्शन फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: करीना कपूर से कियारा तक इवेंट में पटाखा बन पहुंचीं तमाम एक्ट्रेसेस, SRK की बेटी सुहाना खान लूट ले गई लाइमलाइट