7ac4c1f84b6e4041f5cad8b56024c9441733473488360646 original

indias richest female singer is tulsi kumar net worth is 210 crores beats shreya ghoshal sunidhi chauhan

Richest Female Singer Of India: जब बात भारत के यंग सिंगर्स की हो रही हो तो श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, सुनीधि चौहान, अरिजीत सिंह और आतिफ असलम का नाम लिस्ट में शुमार होता है. इन सिंगर्स ने अपनी आवाज के दम पर अपना एक फैन बेस बनाया है और साथ ही खूब पैसा भी कमाया है. एआर रहमान भारत के सबसे अमीर सिंगर हैं जिनकी नेटवर्थ 1728 करोड़ रुपए बताई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे रईस फीमेल सिंगर कौन हैं?

अमीर सिंगर के बारे में सुनकर आपके दिमाग में शायद श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान या फिर नेहा कक्कड़ का नाम आया होगा. लेकिन इनमें से कोई भी अमीरी की लिस्ट में टॉप पर नहीं हैं. भारत में सबसे ज्यादा दौलत जिस फीमेल सिंगर के पास है उनकी उम्र 34 साल है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं.

210 करोड़ की मालकिन हैं ये सिंगर
ये कोई और नहीं, बल्कि इंडियन प्लेबैक सिंगर, रेडियो जॉकी और म्यूजिशियन तुलसी कुमार हैं. तुलसी टी-सीरीज के ओनर की फैमिली में से एक हैं और वो बेशुमार दौलत की मालकिन हैं. तुलसी कुमार टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल किड्स हट की ओनर हैं. वे अपने हर गाने के लिए 7 से 10 लाख रुपए चार्ज करती हैं. इंडिया टाइम्स के मुताबिक तुलसी कुमार की नेटवर्थ 210 करोड़ रुपए है.

Preview

Preview

तुलसी कुमार ने दी इन दिग्गजों को शिकस्त
अपनी करोड़ों की संपत्ति के साथ तुलसी कुमार भारत की सबसे अमीर सिंगर बन गई हैं. तुलसी ने कई दिग्गज सिंगर्स को रईसी में मात दे दी है. तुलसी के बाद श्रेया घोषाल भारत की दूसरी सबसे अमीर फीमेल सिंगर हैं. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रेया की नेटवर्थ 180-185 करोड़ रुपए है. तीसरे नंबर पर 100-110 करोड़ की नेटवर्थ के साथ सुनिधि चौहान हैं. वहीं आशा भोसले चौथे नंबर पर हैं जो 80-100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.

ये भी पढ़ें: वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं शोभिता धुलिपाला के ये साड़ी लुक, मॉडर्न दिखना हो तो आप भी कर सकती हैं ट्राय

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top