13b6f5b4c32b0d35c7f762b5cdfe5c9e1731297640851587 original

India Best Dancer 4 Steve Jyrwa wins said there was a time when I could not walk prize money

India Best Dancer 4 Winner: इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को अपना विनर मिल गया है. स्टीव जिरवा ने ट्रॉफी अपने नाम की है. स्टीव जिरवा के लिए ये जीत बहुत मायने रखती है, क्योंकि एक समय ऐसा था जब वो चल भी नहीं पाते थे और अब मेहनत और मां के सपोर्ट से बेस्ट डांसर का खिताब जीत लिया है. 

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जीत, प्राइजमनी और अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की है. उन्होंने कहा- जब मैं अपनी जर्नी के बारे में सोचता हूं और ट्रॉफी जीतता हूं. ये मेरी कड़ी मेहनत और डेडीकेशन का नतीजा है. सब्र का फल मीठा होता है. बड़े होते हुए मैंने जो भी स्ट्रगल देखा है, ये उसी का नतीजा है. मैं अपनी कड़ी मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दे सकता हूं.

स्टीव को मिली कितनी प्राइजमनी?

बता दें कि इस शो को करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने जज किया था. ट्रॉफी के साथ स्टीव ने 15 लाख रुपये प्राइज मनी और गाड़ी भी जीती है. स्टीव शिलांग से बिलॉन्ग करते हैं. वहीं उनके कोरियोग्राफर Raktim Thakuria को 5 लाख रुपये मिले हैं. स्टीव ने बताया कि वो अपनी मां और नानी को प्राइज मनी दे देंगे.


स्टीव ने ट्रॉफी जीतने की खुशी जाहिर करते हुए कहा- मैं बहुत आभारी हूं कि मैं ये मोमेंट रियलिटी में जी पा रहा हूं. ये मैं लंबे समय से चाहता था. बड़े प्लेटफॉर्म पर जीतना मेरा सपना था. मेरी नानी बहुत खुश हैं. उनकी आंखों में खुशी देखकर मुझे गर्व हो रहा है.

पर्सनल चैलेंजेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- जो बच्चा चल नहीं पाता था, आज वो फुटवर्क के लिए ही फेमस हुआ है. बचपन में मैं चल नहीं पाता था और अब मैं बहुत अच्छा डांस करता हूं. मुझे मेरे काम के लिए सराहना मिल रही है. मुझे खुद विश्वास नहीं होता है कि मैं बचपन में चल नहीं पाता था. मेरी नानी ने मुझे बहुत मदद की है. आज उनकी वजह से मैं चल पा रहा हूं और डांस कर पा रहा हूं.

ये भी पढ़ें- Viral Video: छोटे से कैरेक्टर के लिए 1 साल तक शूटिंग पोस्टपोन करते रहे थे डायरेक्टर, फिर 7 साल के बच्चे को देख ऐसी की थी 3 इडियट्स में कास्टिंग

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top