ff7795ccb13cd2e85bb888efb476011e17180119435851014 original

Gangs Of Godavari ott release date announced film coming to netflix on 14 june

Gangs Of Godavari OTT Release Date Announced: साउथ सुपर स्टार विश्वक सेन की फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. पिछले दिनों इस फिल्म की एक्ट्रेस की अंजलि की चर्चा जोरों पर थी, क्योंकि साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्णा ने उनको स्टेज पर धक्का दे दिया था. इस वजह से यह मामला काफी गर्माया था. खैर यह फिल्म 31 मई को थिएटर्स में रिलीज हो गई. अभी फिल्म को थिएटर में लगे दो हफ्ते का ही समय बीता था कि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है.

ओटीटी पर कब रिलीज होगी गैंग्स ऑफ गोदावरी
कृष्णा चैतन्य के निर्देशन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी अब थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. विश्वक सेन ने अपने इंस्टा हैंडल पर फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया है. यह फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स ने गैंग्स ऑफ गोदावरी के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं. विश्वक सेन के अलावा नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा की है. 

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया पोस्ट
पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘गोदावरी भले ही अपना रास्ता बदल दे, लेकिन टाइगर रत्नाकर हमेशा के लिए खुद को उकेरने आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर 14 जून को गैंग्स ऑफ गोदावरी तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हो रही है’. इस फिल्म का पोस्टर देखने के बाद यूजर्स इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज करने के लिए कह रहे हैं. 


गैंग्स ऑफ गोदावरी का सेकेण्ड पार्ट भी आएगा? 
गैंग्स ऑफ गोदावरी का लेखन और निर्देशन कृष्ण चैतन्य ने किया है. वह इससे पहले राउडी फेलो और चल मोहन रंगा जैसी फिल्में बनाई हैं. विश्वक सेन के अलावा, गैंग्स ऑफ गोदावरी में अंजलि, नेहा शेट्टी, नासर और पी साई कुमार जैसे कलाकार भी नजर आए हैं. ओटीटी प्ले की मानें तो कृष्णा चैतन्य ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने की भी तैयारी कर ली है.

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha Wedding Date: जहीर इकबाल की दुल्हनियां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा! वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू और गेस्ट लिस्ट तक की डिटेल आई सामने

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top