5065e7ed499bcf9d4d0b15f1a36b49671734686788755209 original

Aishwarya Abhishek bachchan shah rukh khan dance on Deewangi Deewangi at Aaradhya annual function watch viral video

Ambani School Annual Day: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के बच्चे धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं. बीते दिन इस स्कूल में ग्रैंड एनुअल डे सेलिब्रेट किया गया था. वहीं अपने बच्चों के स्कूल के एनुअल डे पर तमाम सेलेब्स भी पहुंचे थे. इस दौरान स्टार किड्स ने भी अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया. अभिषेक और ऐश्वर्या की लाडली आराध्या से लेकर शाहरुख खान के बेटे अबराम ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और ऐश-अभिषेक भी नाचते नजर आए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बच्चों के एनुअड डे पर ऐश-अभिषेक और शाहरुख ने लगाए ठुमके
बता दें कि प्रोग्राम के एंड में सभी पेरेंट्स और स्टूडेंट्स ओपन स्टेज पर झूमते नजर आए. इस दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी स्टूडेंट्स के साथ शामिल हुए और शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘दीवानगी दीवानगी’ की धुन पर थिरकते नजर आए.  वायरल वीडियो में सुहाना खान के साथ शाहरुख खान और अबराम भी साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.

 




एनुअल डे पर आराध्या-अबराम ने दी शानदार परफॉर्मेंस
बता दें कि आराध्या बच्चन और अबराम खान ने अपने स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में क्रिसमस-थीम पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी. स्कूल के परफॉर्मेंस की कई तस्वीरें और वीडियो अब ऑनलाइन वायरल हो रही हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक को अपनी बेटी के लिए ताली बजाते और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. वहीं शाहरुख खान भी अपने छोटे बेटे अबराम की परफॉर्मेंस को स्माइल के साथ कैमरे में कैद करते नजर आए.

 


अभिषेक-शाहरुख खान वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो  अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान सुजॉय घोष की एक्शन ड्रामा किंग में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगीं. अभिषेक इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें:-‘मैं सास का रोल नहीं करूंगी’, जब 600 करोड़ी फिल्म के लिए अमीषा ने रख दी थी ये शर्त, फिर ऐसे हुई थीं तैयार

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top