7b420c4b158caa6ebca9f71afc55aea51734599031317209 original

120 Bahadur Release Date Announced Farhan Akhtar Film Release on 21 November 2025 in Theaters

120 Bahadur Release Date Announced: फरहान अख्तर काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं लेकिन अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ से दमदार कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. वहीं मेकर्स ने आज ‘120 बहादुर’  की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने फरहान अख्तर स्टारर “120 बहादुर” की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये मच अवेटेड फिलम  21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि फरहान अख्तर स्टारर ये फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी PVC और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों को श्रद्धांजलि है.  फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकड्रॉप में बनी है और ये 120 बहादुर प्रसिद्ध रिजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है, जहां बहादुरी और बलिदान ने इतिहास रचा था. फरहान अख्तर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है. 

 

 


इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “ 1962 से अब तक 62 साल हो गए हैं…आज हम रेज़ांग ला के नायकों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं. 120 बहादुर मेजर शैतान सिंह और उनके बहादुर लोगों की वीरता और अदम्य भावना के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है, जो दुर्गम बाधाओं के बावजूद डटे रहे. उनकी कहानी समय-समय पर गूंजती रहती है, हमें आजादी की कीमत और एकता की ताकत की याद दिलाती है, साथ ही अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे राष्ट्र की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी का प्रदर्शन किया.”

मेजर शैतान सिंह भाटी PVC के किरदार में दिखेंगे फरहान
फरहान अख्तर, अपने अलग-अलग मजबूत और इंस्पायरिंग किरदारों के लिए जाने जाते हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ में वे मेजर शैतान सिंह भाटी PVC का किरदार निभा रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस, जो मेजर की बहादुरी और लीडरशिप को दिखाती है, वह देश के इतिहास के एक अहम पल में भारत की सेना की भावना को सम्मानित करते हुए, दर्शकों पर गहरा असर छोड़ने वाली है. 

बता दें कि ‘120 बहादुर’ को  रजनीश ‘रज़ी’ घई ने डायरेक्ट किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म के शानदार विजुअल्स और दमदार कहानी भारत के वीर सैनिकों को समर्पित है. एक्सेल एंटरटेनमेंट की प्रसिद्ध कहानी कहने की शैली को ध्यान में रखते हुए, 120 बहादुर पूरी दुनिया में दर्शकों के दिलों को छूने वाली है. 

ये भी पढ़ें:-Ankita Lokhande Birthday: ‘मुझे आपकी सास होने पर बहुत गर्व है’, अंकिता लोखंडे को बर्थडे पर मिला खास मैसेज

 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top