c17388722ad3aefc3ba4c8b662d695981724730328679140 original

UP police constable recruitment 2024 result to be announced soon know details here now

UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कराई गई सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है. ये परिणाम भर्ती बोर्ड की आ​धिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. विभागीय सूत्रों का कहना है कि परिणाम इसी हफ्ते जारी हो सकता है. इसके साथ ही पीईटी व पीएसटी की भी तारीखों का एलान किया जा सकता है. ऐसे में अ​भ्य​र्थियों के लिए जरूरी है कि वह हर छोटी बड़ी अपडेट से रूबरू होते रहें. ऐसे में आइये बताते हैं परिणाम को लेकर भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने क्या कहना है.

 

 

23 नवंबर से पहले आ सकता है रिजल्ट

बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि बोर्ड ओएमआर शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर रहा है. कोशिश की जा रही है कि परिणाम नवंबर के तीसरे हफ्ते यानी अगले हफ्ते तक जारी किया जा सके. मूल्यांकन पूरा होते ही परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि बोर्ड अध्यक्ष ने मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा कर रिजल्ट जारी करने के लिए 23 नवंबर तक की डेटलाइन दी है जिसे पूरा होने में पांच दिन का समय ही शेष है.

 

कहां चेक कर सकेंगे लि​खित परीक्षा का परिणाम?

सिपाही भर्ती का परिणाम भर्ती बोर्ड की आ​​धिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर मिलेगा. यहीं पर मेरिट लिस्ट भी मिलेगी जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा. परिणाम जारी होने पर अपना रिजल्ट जानने के लिए युवाओं को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर नोटिस सेक्शन में सबसे ऊपर UP Police Constable Result Link पर क्लिक करना होगा. फिर अपना रोल नंबर या एप्लिकेशन नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. इसके अलावा अन्य मांगी गई जानकारी भरकर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करते ही परीक्षा दे चुके युवा को अपना स्कोरकार्ड दिखेगा, जिसे वह डाउनलोड कर सकेंगे.

 

60 हजार से ज्यादा पद भरे जाने हैं

यूपी पुलिस की इस सिपाही भर्ती में साठ हजार से ज्यादा पद भरे जाने हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे. लि​खित परीक्षा अगस्त 2024 में हुई थी जबकि 30 अक्टूबर को आंसर-की जारी की गई थी. इससे पहले पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा एक बार टल भी चुकी है.

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top