41c269994379af03ef816204a22c63ef1719333878040349 original

UP BEd JEE 2024 Result Declared Know How To Check Result at bujhansi.ac.in

UP BEd JEE 2024 Result Declared: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से आज उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. वह आधिकारिक साइट bujhansi.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए देख सकते हैं. नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड 30 मई 2024 को जारी कर दिए गए थे. जिसके बाद परीक्षा 9 जून 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. राज्य के 51 जिलों के 470 केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए कुल 90% अभ्यर्थी उपस्थित हुए. कुल 2,23,384 पंजीकृत अभ्यर्थी थे, जिनमें 1,02,016 महिलाएं, 1,21,367 पुरुष और 1 ट्रांसजेंडर शामिल थे.

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित पहली पाली में राज्य भर के 470 परीक्षा केंद्रों पर 193352 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित दूसरी पाली में कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि जैसे विषयों की योग्यता परीक्षा में 193351 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.  193062 उम्मीदवारों को रैंक जारी की गई है.  जिनमें से 118499 कला स्ट्रीम में, 62774 विज्ञान स्ट्रीम में, 10332 वाणिज्य स्ट्रीम में और 1457 कृषि स्ट्रीम में हैं. महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 54% है जबकि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 46% है. आर्ट्स स्ट्रीम के मनोज कुमार ने 344.67 अंकों के साथ यूपी बीएड जेईई 2024 में टॉप किया है.

इस तरह चेक करें नतीजे

  • स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार यूपी बीएड परिणाम 2024 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार के सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें.  
  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार अपना परिणाम देखने के लिए “लॉगिन” पर क्लिक करें.
  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार के सामने रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
  • स्टेप 8: अब उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.

डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें नतीजे

यह भी पढ़ें- NHB Recruitment 2024: नेशनल हाउसिंग बैंक में होने जा रही कई पदों पर भर्ती, इस डेट से कर पाएंगे आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top