fad1e1333ed3e3bc6baeece6a3df7cc91719058494192247 original

Tomorrow 1563 Students to Retake Exam at 7 Centers Follow These Guidelines

NEET UG 2024 : कल यानी रविवार को NEET UG 2024 की पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 7 केंद्रों पर होगी और इसमें 1,563 छात्र भाग लेंगे. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जिनकी पहले की परीक्षा में कुछ समस्याएं आई थीं. छह छात्रों के साथ 61 और छात्रों ने भी पूरे 720 अंक हासिल किए, जिससे अंकों में बढ़ोतरी के आरोप लगे. 

परीक्षा केंद्र और अधिकारी
एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में से छह नए होंगे. केवल चंडीगढ़ का केंद्र वही रहेगा, जहां केवल दो छात्र परीक्षा देंगे. एनटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी इन केंद्रों पर मौजूद रहेंगे ताकि परीक्षा सुचारू रूप से हो सके. 

दिशा-निर्देश
तारीख और समय : परीक्षा 23 जून, 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. सभी छात्रों को समय पर पहुंचना और दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.
एडमिट कार्ड: उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके exam.nta.ac.in/NEET/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. 
पहनावा: भारी कपड़े और लंबी आस्तीन की अनुमति नहीं है. सांस्कृतिक पोशाक की अनुमति है, लेकिन ऐसे कपड़ों में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अंतिम रिपोर्टिंग समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा. कम ऊंची एड़ी के जूते और सैंडल की अनुमति है, लेकिन जूते नहीं. 
अनिवार्य दस्तावेज: उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो, आईडी प्रूफ और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे. 

परीक्षा का उद्देश्य
यह पुनः परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है, जिन्हें मेघालय, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और चंडीगढ़ के छह केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने में देरी के कारण समय की हानि का सामना करना पड़ा था. इन छात्रों को पहले अनुग्रह अंक दिए गए थे, लेकिन बाद में उन्हें वापस ले लिया गया था. अब इन छात्रों को अपनी परीक्षा देने का एक और मौका दिया जा रहा है. यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि सभी छात्रों को समान अवसर मिले और उनकी मेहनत का सही मूल्यांकन हो सके. सभी छात्रों को शुभकामनाएँ!

यह भी पढ़ें :
SBI Clerk Mains Result 2024: स्टेट बैंक क्लर्क मेंस एग्जाम का रिजल्ट जल्द, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top