इस भर्ती के माध्यम से JIPMER पुडुचेरी में प्रोफेसर के 26 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 35 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं, JIPMER कराईकल में प्रोफेसर के 2 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद जल्द शुरू हो जाएगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 25 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 21 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी.
प्रोफेसर पदों के लिए अधिकतम आयु 58 वर्ष और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है. शैक्षिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. अभ्यर्थियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि JIPMER कराईकल में नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों को उसी कैम्पस में तैनात किया जाएगा और उनका किसी अन्य स्थान पर ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.
इस भर्ती में आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकेगा. अभ्यर्थियों को सबसे पहले JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उन्हें अपनी सॉफ्ट और हार्ड कॉपी ई-मेल और डाक पते पर भेजनी होगी. हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी 27 नवंबर 2024 को शाम 4 बजे तक स्वीकार की जाएंगी.
Published at : 18 Oct 2024 09:01 PM (IST)
Tags :