नीट एग्जाम में हुई गड़बड़ी को लेकर आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने परीक्षा से जुड़े कई मुद्दों को कवर किया. इस दौरान उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर भी जवाब दिए. आइए जानते हैं प्रेसवार्ता में शिक्षा मंत्री ने क्या बड़ी बातें कहीं.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार छात्रों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी कीमत पर पारदर्शिता से समझौता नहीं करेगी. नीट परीक्षा को लेकर सरकार बिहार सरकार के संपर्क में है और पटना पुलिस एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है. रिपोर्ट मिलते ही इसे भारत सरकार को भेजा जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि NEET परीक्षा में गड़बड़ी के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ पुख्ता जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. NEET परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में NTA या NTA के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI