9e48c494bd940492b379733c63b4beb21727783586281349 original

navodaya vidyalay admission window open for class 9 and 11 important things know here

NVS Admissions: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9 और कक्षा 11 की लेटरल एंट्री 2025 चयन परीक्षा पंजीकरण कराने के लिए अपनी विंडो खोल दी है. आवेदन के लिए इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट itms.nic.in पर जाकर कक्षा कक्षा 9 और 11 पंजीकरण फार्म भर सकते हैं. 30 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है.

अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के बाद फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में प्रवेश पत्र जारी होंगे. कक्षा 9 और 11 के लिए परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 11:00 से 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

 

 

इन बातों का रखें ध्यान

कक्षा 9 में प्रवेश के लिए फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपनी एक फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, शैक्षणिक मार्कशीट, फोटो आईडी अपलोड करना आवश्यक होगा. इन दस्तावेजों में किसी एक के भी अधूरा रहने पर या त्रुटि रहने पर आवेदन खारिज हो सकता है.

 

ढाई घंटे में पूरी करनी होगी चयन परीक्षा

चयन परीक्षा को पूरा करने के​ लिए हर आवेदक को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा. दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के दौरान 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में विभिन्न प्रकार के कुल 100 प्रश्न होंगे. इनमें मानसिक क्षमता, अंग्रेजी विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंक शास्त्र के 20-20 प्रश्न होंगे जिन्हें पूरा करने के लिए 30 30 मिनट दिए जाएंगे.

 

उम्र 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच

आवेदन करने वालों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं या दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए. 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदक की उम्र 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होनी चाहिए. इससे ज्यादा या कम उम्र वाले आवेदक का आवेदन कैंसल हो जाएगा. वहीं, आवेदन सिर्फ उसी जिले के नवोदय विद्यालय के लिए किया जा सकता है जिस जिले का आवेदक मूल निवासी है.

 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

नवोदय विद्यालय की आ​धिकारिक वेबसाइट पर जाकर नवीं कक्षा में प्रवेश के लिए बने रजिस्ट्रेशन लिंक पर ​क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन विंडो पर जाकर जरूरी दस्तावेज व जानकारी अपलोड करने के बाद छात्र की एक हाल की पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी.

 

शै​क्षिक जानकारी अपलोड करने के बाद छात्र और उसके अ​भिभावक के हस्ताक्षर की फोटो को अपलोड करना होगा. अंत में फॉर्म में जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद उसका रिव्यू कर सबमिट बटन पर ​क्लिक कर फॉर्म जमा करना होगा. 

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top