f9765de29a2e5ad86bc4d4ff293be5c21720950508819140 original

Government Job Alert Bank Of Maharashtra BSF BFUHS HLL Indian Bank Recruitment 2024 Sarkari Naukri Alert

Sarkari Naukri 2024: बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लेकर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज तक बहुत से संस्थानों ने अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और कुछ समय में फॉर्म भरने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इसलिए अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इनका संक्षिप्त डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं, विस्तार में जानकारी आप वेबसाइट से पा सकते हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2024

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के विभिन्न विभागों में स्केल II, III, IV, V और VI पदों के लिए भर्ती निकली है. योग्य कैंडिडेट्स 26 जुलाई 2024 के पहले अप्लाई कर दें. कुल 195 पदों पर भर्ती होगी, ये पद इंटीग्रेटेड रिस्क मैनेजमेंट, फॉरेक्स एंड ट्रेजरी, आईटी, डिजिटल बैंकिंग, सीआईएसओ, सीडीओ जैसे कई विभागों के हैं.

योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है जिसका डिटेल आप वेबसाइट से देख सकते हैं. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए bankofmaharashtra.in पर जाएं. आवेदन ऑफलाइन भी करना है, जिसके लिए पता ये है – जनरल मैनेजर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचआरएम विभाग, हेड ऑफिस, ‘लोक मंगल’ 1501, शिवाजी नगर, पुणे – 411005. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से डेढ़ लाख तक है.

एचएलएल रिक्रूटमेंट 2024

एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड में 1217 पदों पर भर्ती चल रही है. ये पद सीनियर डायलिसिस टेक्निशियन/ डायलिसिस टेक्निशियन/ जूनियर/  अस्सिटेंट डायलिसिस टेक्निशियन, एकाउंट्स ऑफिसर और एडमिन असिस्टेंट के हैं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 जुलाई 2024 है. आवेदन के लिए lifecarehell.com पर जाएं. इसके साथ ही इस पते पर भी आवेदन भेजना है – डीजीएम (एचआर), एचएलएल भवन, #26/4 वेलाचेरी – तांबरम मेन रोड़, पल्लीकरनई, चेन्नई – 600 100.

बीएसएफ भर्ती 2024

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 99 पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक फिर से खोल दिया है. अबकी बार अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024 है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए rectt.bsf.gov.in पर जाएं. 10वीं-12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सैलरी एक लाख से ज्यादा है.

इंडियन बैंक रिक्रूटमेंट 2024

इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस के 1500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. आवेदन करने के लिए इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाएं. ग्रेजुएट्स अप्लाई कर सकते हैं, एज लिमिट 28 साल है. शुल्क 500 रुपये है, सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा के बाद होगा.

बीएफयूएचएस भर्ती 2024

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेंज, फरीदकोट ने 120 स्टाफ नर्स पदों पर योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है. फॉर्म भरने और डिटेल जानने के लिए आपको बीएफयूएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट – bfuhs.ac.in पर जाना होगा. एज लिमिट 37 साल है, सैलरी 29 हजार के करीब है. 

यह भी पढ़ें: बिहार में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी चांस 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top