गंभीर क्रिकेट की पिच से लेकर पढ़ाई की विकेट तक अपना सिक्का मनवा चुके हैं. आइए जानते हैं टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर कितने पढ़े-लिखे हैं.
गौतम अपने एग्रेशन को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं. गौतम का जन्म 14 अक्टूबर 1981 में हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में प्राप्त की है.
गंभीर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन की. उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और उनके मामा पवन गुलाटी ने उन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में संजय भारद्वाज और राजू टंडन से भी उन्हें क्रिकेट की कोचिंग मिली.
गंभीर के कोच बनाए जाने की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गौतम गंभीर अब भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच बनाया जा रहा है.
शाह ने कहा मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से बेहतर हुआ है और गौतम गंभीर ने बहुत करीब से इस बदलाव को महसूस भी किया है. गंभीर को जो भी जिम्मेदारी मिली हैं वह उनमें बेस्ट साबित हुए हैं.
Published at : 09 Jul 2024 09:22 PM (IST)
Tags :