16326d3e7b5cd28f491558cea9a76ed81728305934060907 original

gate exam has no age limit criteria here are important FAQs candidates must know

GATE Exam Important FAQs: फरवरी 2025 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की महत्वपूर्ण ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) आयोजित करेगा. इस एग्जाम के जारी न सिर्फ ग्रेजुएट लेवल पर अभ्यार्थियों की इंजीनियरिंग और साइंस सब्जेक्ट्स के नॉलेज का पता लगाया जाएगा. बल्कि उनके पास इंजीनियरिंग साइंस और रिसर्च से जुड़े हुए  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों यानी पीएसयू में जॉब अपॉर्चुनिटी भी मिलेंगी.

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के एग्जाम में रजिस्टर करवाने वाले छात्रों के मन में एप्लीकेशन प्रोसेस को लेकर कई सवाल आते हैं. जिनमें एज लिमिट, नंबर ऑफ पेपर, कितने पेपर्स में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे सवाल होते हैं. आज हम आपको बताएंगे. GATE एग्जाम से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब. 

क्या GATE 2025 के लिए उपस्थित होने की कोई आयु सीमा है?

GATE 2025 के लिए उपस्थित होने की कोई आयु सीमा नहीं है.

क्या GATE में उपस्थित होने की संख्या पर कोई प्रतिबंध है?

उम्मीदवार किसी भी संख्या में GATE परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.

क्या एक ई-मेल पते का उपयोग कई आवेदन पत्र भरने के लिए किया जा सकता है?

नहीं, एक ई-मेल पते का उपयोग केवल एक आवेदन पत्र भरने के लिए किया जा सकता है.

तीन परीक्षा शहरों का चयन क्यों करना होता है?

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उम्मीदवारों को  सामान्य तौर पर पहली पसंद के परीक्षा शहर में केंद्र अलॉट किया जाता है. लेकिन कुछ शहरों को बहुत से उम्मीदवार अपनी पहली पसंद के तौर पर चुनते हैं. जिस वजह से सभी को से शहर में सेंटर देना मुश्किल हो जाता है. इसलिए दो और विकल्प भी जरूरी होते हैं.

क्या आवेदन वापस लेने पर शुल्क वापस किया जाएगा?

नहीं, आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान नाम में वर्तनी की गलती या गलत पेपर चुना गया हो तो क्या करें?

उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद बदलाव नहीं कर सकेंगे। हालांकि, उन्हें बाद के चरण में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार एक निश्चित समयावधि में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी.

मैं कितने पेपरों के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

उम्मीदवार 30 पेपरों में से एक या दो पेपरों के लिए आवेदन कर सकते हैं (दो पेपर कांबिनेशन के अनुसार दिए गए कांबिनेशन में से), जिनका जिक्र इनफॉरमेशन बुकलेट या GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूएस में करना चाहते हैं लॉ एंड लीगल स्टडीज की पढ़ाई, जानें कौन-सी यूनिवर्सिटी आपके लिए बेस्ट?

यदि किसी पेपर का आयोजन एक से अधिक सत्रों में किया जा रहा है, तो क्या मैं उस विशेष पेपर के किसी भी सत्र में उपस्थित हो सकता हूँ?

हर उम्मीदवार को उस विशेष पेपर के एक सत्र में ही उपस्थित होने के लिए आवंटित किया जाएगा, भले ही वह कई सत्रों में हो.

क्या मैं आवेदन पत्र जमा करने के बाद अपना परीक्षा पेपर, परीक्षा शहर, या श्रेणी बदल सकता हूँ?

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख के बाद, परीक्षा पेपर, शहर, या श्रेणी बदलने की रिक्वेस्ट एक्ट्रा चार्ज के साथ तक असेप्ट की जाएगी जब सुधार विंडो ओपन होगी. उसके बाद किसी के भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer Policy: एक स्कूल में पढ़ा सकेंगे पति-पत्नी, किसका-किसका होगा ट्रांसफर? शिक्षकों के लिए नई पॉलिसी जारी

7 अक्टूबर तक जमा होंगे आवेदन

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन देना चाहते हैं. वह  7 अक्टूबर तक अपने आवेदन जमा कर दें. का आयोजन कर रहा है. IT रुड़की GATE 2025 के लिए लेट फीस के साथ आवेदन की विंडो को सोमवार 7 अक्टूबर यानी आज बंद कर देगा.  सभी छात्र आज रात 11:59 बजे तक GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें सामान्य तरीके से आवेदन देने की तारीख 3 अक्टूबर थी. अब उम्मीदवार लेट फीस देकऱ आवेदन दे सकते हैं. 

8 जोन पर आयोजित होंगे एग्जाम

GATE एग्जाम का आयोजन आठ ज़ोन में किया जाएगा, जिनमें IISc बेंगलुरु, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास, और IIT रुड़की शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत के इन कॉलेज में एडमिशन मिल जाए तो मजे ही मजे, लाखों का होता है पहला पैकेज

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top