Best Commerce Colleges Of India: कॉमर्स की पढ़ाई करने के लिए देश में बहुत सारे कॉलेज हैं. कुछ गवर्नमेंट हैं तो कुछ प्राइवेट. हालांकि अगर रैंकिंग के हिसाब से देश के बेस्ट कॉलेजों की बात की जाए तो ये कुछ नाम हैं जो लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं. करीब 170 कॉमर्स कॉलेजों में से अधिकतर प्राइवेट हैं और कुछेक करीब 30 के आसपास गवर्नमेंट कॉलेज हैं. आज जानते हैं इंडिया के बेस्ट कॉमर्स कॉलेजों के बारे में, जिनमें एडमिशन मिलने के बाद बढ़िया प्लेसमेंट मिलने का काफी चांस रहता है.
ज्यादातर कॉलेज हैं दिल्ली में
कॉमर्स के बेस्ट कॉलेजों की बात करें तो अधिकतर दिल्ली में हैं. ये रहे इनके नाम –
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन, नई दिल्ली
हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली
लॉयला कॉलेज, चेन्नई
श्री वेकटेश्वरा कॉलेज, नई दिल्ली
पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, कोयम्बटूर
हिंदू कॉलेज, डीयू
हंसराज कॉलेज, डीयू
कैसे मिलता है एडमिशन
इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए कैंडिडेड्स को सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करनी होती है. इसके बेस पर ही उन्हें इन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है. जब सीयूईटी नहीं था तो मेरिट के बेस पर और बहुत से कॉलेजों में प्रवेश-परीक्षा के आधार पर एडमिशन मिलता था. डीयू के अंडर आने वाले इन कॉलेजों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराती थी पर अब सीयूईटी से एडमिशन मिलता है.
फीस कितनी होती है
फीस की बात करें तो ये कॉलेज के मुताबिक अलग-अलग होती है जिसकी जानकारी आपको उस विशेष कॉलेज की वेबसाइट से पानी होगी. मोटी तौर पर हम यहां कुछ कॉलेजों की लमसम फीस की चर्चा कर रहे हैं.
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की पहले साल की फीस 29 हजार केआसपास है. लेडी श्रीराम कॉलेज की फीस 24 हजार के करीब है. लॉयला कॉलेज की फीस पहले साल की ही 75 हजार के आसपास है. हिंदू कॉलेज की 26 हजार, हंसराज कॉलेज की 24 हजार, वेंकटेश्वर कॉलेज की 15 हजार, गार्गी कॉलेज की 15 हजार के करीब फीस है.
मिलती है बढ़िया नौकरी
प्लेसमेंट भी कॉलेज के हिसाब से मिलता है. ये कैंडिडेट की योग्यता, नंबर, कंपनी वगैरह के हिसाब से हर साल अलग-अलग होता है. कुछ खास कॉलेजों की बात करें तो श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का अधिकतम पैकेज 30 से 35 लाख के बीच गया है. इसी तरह लेडी श्रीराम कॉलेज का अधिकतम पैकेज 35 से 37 लाख के बीच गया है. इसी तरह बाकी टॉप कॉलेजों में एडमिशन पाने पर बढ़िया नौकरी मिलती है. हालांकि इसमें आपकी काबलियत का भी बड़ा हाथ होता है.
यह भी पढ़ें: JIPMER में नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे मिलेगी ये सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI