1816df4023d1a4018978c2f9121dff321730729131318907 original

Chhath Puja 2024 Schools will remain closed in these states on Chhath festival holidays will be given for this many days

Chhath Puja 2024: आज से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो होने जा रहा है. इस त्यौहार पर कई राज्यों ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. बता दें कि छठ पूजा एक बहुत पुराना हिंदू त्यौहार है, जो सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. इसको लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और कुछ और राज्यों में छुट्टियां रहेंगी. आइए जानते हैं, किन-किन राज्यों में छठ पूजा पर कब स्कूल बंद रहने वाले हैं.

 

कई राज्यों में मनाई जाती है

वैसे तो, छठ पर्व बिहार और झारखंड का प्रमुख त्यौहार है, लेकिन इसकी धूम दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में देखने को मिलती है. यहां तक कि मुंबई में भी छठ पूजा सेलिब्रेट की जाती है. मप्र, छग, हरियाणा और राजस्थान के भी कई हिस्सों में छठ का पर्व मनाया जाता है.

 

 

बिहार

बिहार में छठ का पर्व प्रमुखता से मनाया जाता है, इसलिए यहां तो सरकार ने चार दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में छह तारीख से लेकर नौ तारीख तक छुट्टी रहेगी.

 

झारखंड

छठ पर्व पर झारखंड में भी लंबी छुट्टी रहने की संभावना है, लेकिन अभी तक झारखंड में छठ पूजा की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, जानकारी यह है कि झारखंड में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सात नवंबर को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है.

 

 

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में भी सात तारीख को ही छठ पूजा की छुट्टी रहने की संभावना है. हालांकि पूरे प्रदेश में छुट्टी रहेगी यह कहना मुश्किल है. पूर्वांचल साइड के जिलों में छठ की छुट्टी हो सकती है. अभी सरकार की ओर से छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

 

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में तो सरकार ने पिछले हफ्ते ही छठ पूजा की छुट्टी घोषित कर दी थी. मुख्यमंत्री आतिशी ने सात नवंबर को दिल्ली में पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है. सीएम ने अवकाश की घोषणा करते हुए कहा था कि सात तारीख को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, ताकि छठ पूजा मनाने वाले लोग उत्साह के साथ इसे सेलिब्रेट कर सकें.

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top