INDW vs AUSW 1st T20I: पहले टी20 में भारत की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 09 विकेट से रौंद दिया. भारत के लिए तितास साधु, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा चमकीं,
INDW vs AUSW 1st T20I Full Highlights: पहले तितस साधु ने भारत के लिए चार विकेट लिए. इसके बाद बैटिंग में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल करते हुए भारत को 9 विकेट से जीत दिला दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच पहला टी20 नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया, जिसमें भारत ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर जीत अपने नाम कर ली. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 44* रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन स्कोर किए.
मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाज़ों ने 19.2 ओवर में 141 रनों पर समेट दिया. कंगारू टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने सबसे बड़ी 49 रनों की पारी खेली. भारत के लिए तितस साधु ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से 17 रन खर्चे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार बैटिंग कर मुकाबला एकतरफा कर दिया.
भारत ने आसानी से हालिस किया लक्ष्य
142 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारत के लिए ओपनिंग पर उतरीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 137 रनों (93 गेंद) की साझेदारी की, जो 16वें ओवर में स्मृति मंधाना के विकेट से टूटी. मंधाना ने 52 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 54 रन बनाए. इसके अलावा साथी ओपनर शेफाली वर्मा 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 64 रनों पर नाबाद रहीं.
पहला विकेट गिरने के बाद बैटिंग पर आईं जेमिमा रोड्रिग्स ने 6* रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका निकला, जो टीम इंडिया के लिए विनिंग चौका रहा.
भारतीय गेंदबाज़ों ने बरपया कहर
भारत के लिए तितस साधु ने कमाल गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके. इसके अलावा श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं अमनजोत कौर और रेणुका सिंह को 1-1 सफलता मिली.