नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का Ind Vs Sa 2nd Test शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है. केप टाउन टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम को 55 रन के स्कोर पर समेटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अचानक से ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के आखिर के 6 विकेट एक ही स्कोर पर गिर गए. नतीजा यह हुआ की मेजबान टीम पहले ही दिन दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतर गई.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारत बराबरी करने का इरादा लेकर उतरा. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने मेजबान टीम को महज 55 रन पर पहली पारी में पैक कर दिया. मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लेकर पूरी टीम को सस्ते में वापस जाने का इंतजाम कर दिया.
6 विकेट एक ही स्कोर पर गिरे
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 रन के मामूली रन को 10वें ओवर से पहले ही पूरा कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा के रहते टीम को बढ़त हासिल हुई उनके आउट होने के बाद भी सब ठीक चल रहा था. केएल राहुल और विराट कोहली पारी को आगे बढ़ा रहे थे. 153 रन पर भारत को चौथा झटका लगा और इसके बाद एक भी रन आगे नहीं बने. लुंगी एंगिडी ने आकर एक के बाद एक तीन विकेट झटके और फिर कगिसो रबाडा ने बाकी का काम कर दिया.
7 बैटर शून्य पर लौटे वापस
भारतीय टीम के 7 बैटर साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट मैच में बिना खाता खोले वापस लौटे. ओपनर यशस्वी जायसवाल शून्य पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शून्य पर आउट होकर वापस लौटे जबकि मुकेश कुमार को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया.