Stock Market Opening ON 18 Novmeber 2024: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की बिकवाली खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सुबह बेहतर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. लेकिन चंद मिनटों में ही बाजार में बिकवाली हावी हो गई है और देखते ही देखते 565 अंकों तक नीचे जा लुढ़का तो निफ्टी 1770 अंकों की गिरावट आ गई. आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट के चलते बाजार नीचे जा फिसला है. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1100 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 355 अंकों की गिरावट के साथ 77,221 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 23,423 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टरों का हाल
आज के ट्रेड में आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट के चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1150 अंकों या 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 41247 अंकों पर जा लुढ़का है. आईटी के अलावा फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. केवल बैंकिंग कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स, रियल एस्टेट, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखी जारही है. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. बाजार में इस कमजोरी के चलते इंडिया VIX 6.63 फीसदी की तेजी के साथ 15.77 पर जा पहुंचा है. बाजार में गिरावट होने पर इंडिया विक्स में उछाल देखने को मिलता है.