c5b999783964f27f0b1939cb4e6ff7811720281120999885 original

Rahul Gandhi stock in Vertoz Advertising went up by 20 fold shares reached upper circit

Rahul Gandhi Stock: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करते हैं. उनके पोर्टफोलिओ में कई कंपनियों के स्टॉक हैं. शुक्रवार को उनके पोर्टफोलियो में मौजूद एक शेयर वेरटोज एडवरटाइजिंग (Vertoz Advertising) ने कमाल का प्रदर्शन किया. कंपनी के स्टॉक में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और इसमें अपर सर्किट लग गया. वेरटोज एडवरटाइजिंग एक डिजिटल कंपनी है. शुक्रवार, 5 जुलाई को इसका मार्केट कैप 153.63 करोड़ रुपये हो चुका था. राहुल गांधी के पास इस कंपनी के 260 शेयर थे, जो कि स्टॉक स्प्लिट के बाद 2600 हो गए और बोनस के बाद यह संख्या 5200 शेयर पर पहुंच गई. इसके चलते कांग्रेस नेता को जबरदस्त फायदा हुआ है. 

स्टॉक स्प्लिट और बोनस से हुआ फायदा 

वेरटोज एडवरटाइजिंग का स्टॉक गुरुवार को 686.50 रुपए पर बंद हुआ था. शुक्रवार को यह 1:10 अनुपात में स्प्लिट हुआ. इसके चलते इसकी कीमत 36 रुपए हो गई. शुक्रवार को इसमें 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह अपर सर्किट लगाने के साथ ही 36.05 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक में प्री-स्प्लिट, प्री-बोनस और प्राइस एडजस्टमेंट के चलते राहुल गांधी के पास कंपनी के 5,200 शेयर हो गए हैं. स्टॉक स्प्लिट के बाद 260 शेयर 2600 शेयरों में बदले थे. बोनस के बाद 2600 शेयर 5200 शेयरों में तब्दील हो गए. कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की थी. कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि वह 30 जुलाई, 2024 को या उससे पहले बोनस शेयर जमा करेगी.

हर एक शेयर पर मिला 1 स्टॉक का बोनस 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वेरटोज एडवरटाइजिंग ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाली 10 बराबर यूनिट में स्प्लिट किया है. कंपनी के मुताबिक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है. इसकी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 05 जुलाई 2024 तय की गई थी. कंपनी ने कहा कि 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयर दिए जाएंगे. साथ ही हर 1 शेयर के साथ एक स्टॉक बोनस में दिया जाएगा.

इतनी सर्विस देती है वेरटोज एडवरटाइजिंग

वेरटोज एडवरटाइजिंग एक एआई संचालित मैडटेक और क्लाउडटेक प्लेटफॉर्म है. यह बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग, विज्ञापन एजेंसियों, डिजिटल पब्लिशर्स, क्लाउड प्रोवाइडर और टेक कंपनियों को डिजिटल एड, मार्केटिंग, मोनेटाइजेशन (मैडटेक), डिजिटल पहचान और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर (क्लाउडटेक) प्रदान करता है. कंपनी के प्लेटफॉर्म ओमनीचैनल एडवरटाइजिग, मोनेटाइजेशन और रि-प्रेजेंटेशन, परफॉर्मेंस एडवरटाइजिग, एड एक्सचेंज, डिजिटल मीडिया प्रॉपर्टीज, डोमेन नेम, क्लाउड होस्टिंग और सर्विसेस आदि प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़ें 

Budget 2024: बजट से उम्मीदें लगाए बैठे लोग, जानिए 23 जुलाई को क्या हो सकते हैं ऐलान

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top