a984c2efabcdc271f7d4bb71ac3997d61730037752318989 original

NTPC Green Energy IPO Price Band Set at 102-108 Rupees per share check issue details and GMP

NTPC Green Energy IPO Price Band: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Limited) ने अपने  आईपीओ के प्राइस बैंड का एलान कर दिया है. कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 102-109 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. अगले हफ्ते 19 नवंबर 2024 को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ खुलेगा और निवेशक 22 नवंबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 10000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. 

102-109 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अगले हफ्ते से खुलने जा रहे अपने आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है. 102-109 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड कंपनी पैसे जुटाएगी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ में नए शेयर्स जारी किए जायेंगे और कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा यानि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 18 नवंबर को खुलेगा जिसमें संस्थागत निवेशक हिस्सा लेंगे. 200 करोड़ रुपये के शेयर्स कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है. जबकि 1000 करोड़ रुपये के शेयर्स एनटीपीसी के शेयरधारकों के लिए रिटर्न रखा गया है. 

एम्पलॉयज को 5 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में 138 शेयरों का एक लॉट साइज है जिसके लिए 14904 रुपये का भुगतान करना होगा. निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानि 1794 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 200 करोड़ रुपये के शेयर्स कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है. और एम्पलॉयज को 5 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. जबकि 1000 करोड़ रुपये के शेयर्स एनटीपीसी के शेयरधारकों के लिए रिटर्न रखा गया है. 

 27 नवंबर 2024 को लिस्टिंग 

25 नवंबर 2024 को एनपीटीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ के बंद होने के बाद बेसिस ऑफ अलॉटमेंट तय किया जाएगा. 26 नवंबर को आवेदकों को रिफंड जारी कर दिया जाएगा और इसी सफल निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. बुधवार 27 नवंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंज पर  एनपीटीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की लिस्टिंग होगी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 10,000 करोड़ रुपये जो रकम आईपीओ में जुटाएगी उसमें से 7500 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान में चला जाएगा. 

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top