c8e9bfb6497ff178c865d35db753ac0a1722878578187885 original

more than 1 lakh people lost their job till July 2024 Intel announced biggest job cut this year

Tech Industry: टेक इंडस्ट्री के साल 2023 से शुरू हुआ छंटनी का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. साल 2024 में भी इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियां भी बड़े पैमाने पर छंटनी जारी रखे हुए हैं. अब ज्यादातर कंपनियां साइलेंट लेऑफ के जरिए लोगों को घर भेज रही हैं. इस साल जुलाई के अंत तक लगभग 1 लाख लोग अपनी नौकरी से हाथ धो चुके हैं. जुलाई में ही 34 टेक कंपनियों ने लगभग 8000 लोगों को नौकरी से निकाला है. इंटेल (Intel) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी नौकरी छीनने का सिलसिला जारी रखा हुआ है. 

इंटेल ने 15 हजार लोगों को निकालने का किया ऐलान 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में दुनियाभर की 384 कंपनियों में से 124,517 कर्मचारी निकाले जा चुके हैं. इंटेल ने हाल ही में 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था. कंपनी 10 अरब डॉलर बचाने की योजना के तहत अपने वर्कफोर्स में 15 फीसदी की कटौती करेगी. कंपनी के रेवेन्यू में भारी कमी आई है. साथ ही उन्होंने डिविडेंड पर भी रोक लगा दी है. उधर, माइक्रोसॉफ्ट ने भी पिछले 2 महीने में लगभग 1000 लोगों को नौकरी से निकाला है. हालांकि, कंपनी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

दुनिया की कई कंपनियों में की जा रही छंटनी

इसके अलावा सॉफ्टवेयर कंपनी यूकेजी (UKG) ने लगभग 2200 कर्मचारियों को निकाला है. कैलिफोर्निया की फाइनेंशियल मैनजमेंट सॉफ्टवेयर कंपनी इंटुइट (Intuit) ने भी स्टाफ में 10 फीसदी की कटौती करते हुए लगभग 1800 लोगों को घर भेज दिया है. ब्रिटिश कंपनी डायसन (Dyson) ने भी बढ़ती प्रतिस्पर्धा और रीस्ट्रक्टरिंग का हवाला देकर 1000 लोगों की छंटनी करने का ऐलान किया है. कंपनी के दुनियाभर में 15 हजार कर्मचारी हैं. उधर, रूस की साइबर सिक्योरिटी कंपनी कास्परस्की (Kaspersky) ने अमेरिका में बैन लगने के बाद अपने ऑपरेशंस बंद करने का फैसला लिया है.

भारत की इन कंपनियों ने भी लोगों को किया बाहर 

इसके अलावा भारत की कई कंपनियों में भी अलग-अलग कारणों से छंटनी की गई है. इनमें बेंगलुरु के स्टार्टअप रेशामंडी (ReshaMandi) ने 80 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है. एक्स की प्रतिद्वंदी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म कू (Koo) ने भी भारत में अपना कामकाज बंद कर दिया है. अनअकेडमी (Unacademy) ने 250, वेकूल (WayCool) ने 200, पॉकेटएफएम (PocketFM) ने 200, बंजी (Bungie) ने 220 और हंबल गेम्स ने सारे कर्मचारियों को निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें

Upcoming IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत कई कंपनियों के आईपीओ का रास्ता हुआ साफ, सेबी ने दी मंजूरी

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top