1731477467 df3b24320404e940cdc1a0b6d81c3b711722008089686349 original

​Rajasthan Interest Subsidy Scheme benefits farmers know scheme in details

राजस्थान सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल की है. राज्य में पहली बार ‘ब्याज अनुदान योजना 2024-25’ के तहत किसानों को लंबे समय तक चलने वाले एग्री और गैर-एग्री लोन पर आकर्षक ब्याज अनुदान का लाभ दिया जाएगा. इस योजना का मकसद किसानों को समय पर कर्ज चुकाने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें अधिकतम वित्तीय मदद मुहैया कराना है.

राज्य सरकार ने इस योजना के तहत कुल 39.75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. किसानों को इस बार 7% ब्याज अनुदान दिया जाएगा, जो कि समय पर लोन चुकाने वाले किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है. यानी कि किसान अब 4% की दर से ब्याज का भुगतान कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- एक कॉल पर घर पर ही होगा पशुओं का इलाज, चलाई जाएंगी इतनी वेटरनरी वैन

कैसे मिलेगा फायदा

ब्याज अनुदान योजना के तहत जो किसान सहकारिता बैंकों से कृषि और गैर-कृषि लोन लेते हैं और समय पर अपनी किस्तें चुकाते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. उदाहरण के लिए, यदि कोई किसान इस वर्ष 10 लाख रुपये का एग्री लोन लेता है और उसे नियमित चुकाता है, तो उसे 7% ब्याज अनुदान के रूप में 68,231 रुपये की छूट मिलेगी. इसी तरह, गैर-एग्री लोन के लिए भी 5% ब्याज अनुदान का प्रावधान किया गया है, जिससे किसानों को लगभग आधा ब्याज ही देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- बादाम की खेती करने से मालामाल होंगे किसान, जानें किन बातों का रखना होगा खास ध्यान

एग्री लोन के तहत किसान कृषि कार्यों जैसे पम्पसैट, ड्रिप सिंचाई, ट्रैक्टर, कृषि यंत्र, डेयरी, भेड़-बकरी पालन, मधुमक्खी पालन जैसे कई कार्यों के लिए लोन ले सकते हैं. वहीं गैर-एग्री लोन में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, स्वास्थ्य सेवा, उच्च शिक्षा और खेत पर आवास निर्माण के लिए भी लोन का प्रावधान है. इस योजना के जरिए सरकार का उद्देश्य न केवल किसानों को वित्तीय सहयोग देना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और कृषि क्षेत्र में सतत विकास को प्रोत्साहित करना है.

यह भी पढ़ें- किसानों को सोलर पंप लगवाने पर राजस्थान सरकार दे रही 60 फीसदी की छूट

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top