1732169870 39135c2db196f75be415189e5c3c8a701721711772160349 original

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Released Soon Know what farmers says about this scheme PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक बदहाली को दूर करना था. समय के साथ इस योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ती चली गई.

फ़िलहाल इस योजना के जरिए सालाना आधार पर किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में दी जाती है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है. बिहार के नालंदा में इस योजना से किसानों को काफी लाभ हुआ है. इस योजना की वजह से किसानों की आय में न सिर्फ बढ़ोत्तरी हुई है. बल्कि, किसानों को मिलने वाली आर्थिक मदद से वह समय से खाद-बीज ले पाते हैं. जिसकी वजह से पैदावार प्रभावित नहीं होती.

क्या बोले किसान?                                                                                                                                                योजना का लाभ ले रहे किसान मनोज कुमार सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को बहुत फायदा हुआ है. मुझे यह सम्मान निधि हर 3 से 4 महीने के चक्र पर मिलती है. इससे हमें खेती-बाड़ी के लिए खाद व अन्य चीजों के लिए धन की कमी नहीं पड़ती. इससे हम लोग बहुत खुश हैं. इसके तहत हम लोगों को साल में 6000 रुपये मिलते हैं. यह भारत सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है. इससे हमें खेती में भी बहुत फायदा हो रहा है.                                                      

6000 रुपये सालाना

एक अन्य किसान धर्मेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि इस योजना से हमें बहुत फायदा हुआ है. हमें खेती और गृहस्थी के लिए इससे काफी मदद मिलती है. खाद-बीज खरीदने में इससे आसानी होती है. साथ ही इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो 2,000 रुपये की तीन किस्तों में प्राप्त होते हैं.

जल्द जारी होगी अगली किस्त
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त बेहद जल्द जारी हो सकती है. किसान भाइयों को योजना की 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें- एग्रीकल्चर फील्ड में हैं बहुत संभावनाएं, सीएम योगी ने कृषि क्षेत्र को लेकर कहीं ये बड़ी बात

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top