प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानि पीएम किसान भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल हैं. इस योजना से किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिलते हैं. पीएम किसान की अभी तक 18 किस्त जारी हो चुकी है. 19वीं किस्त कब जारी होगी. इसके लिए विभागीय वेबसाइट पर नजर बनाकर रखनी होगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है. इसका उद्देश्य भारत में छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद दिया जाना है. ताकि योजना के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. यह धनराशि किसान के सीधे बैंक खाते आती है.
पांच अक्टूबर को जारी हुई थी 18वीं किश्त
किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी हुई थी. तभी तो किसानों को किसान सम्मान निधि की 19 किस्त का इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार 19वीं किस्त का पैसा फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में आने की बात कही जा रही है. हालांकि देश की सरकार ने आधिकारिक तौर पर तारीख की पुष्टि नहीं की है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें हर हर चार महीने में जारी की जाती हैं. इसका सीधा लाभ किसान को मिल रहा है.
ऐसे करें पीएम किसान से मोबाइल नंबर लिंक
- अपने पास के कॉमन सर्विस सेंटर यानि सीएससी जाएं या https://pmkisan.gov.in पर लॉग इन करें.
- ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प आने पर चुनें.
- किसान भाई अपना मोबाइल नंबर देकर पंजीकृत आधार नंबर दर्ज करें और नया मोबाइल नंबर प्रदान दें.
- इसके बाद सत्यापन के लिए अनुरोध सबमिट करें.
इस प्रकार जान सकते हैं लाभार्थी अपनी किस्त की स्थिति
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- ‘लाभार्थी स्थिति’ होमपेज पर जाएं, यहां पर लाभार्थी स्थिति टैब पर क्लिक करें.
- अपना विवरण दर्ज करें, जिसमें अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- विवरण जमा करने के बाद, आपकी किस्त की स्थिति वेबसाइट पर दिख जाएगी.
ये भी पढ़ें-
पीएम किसान सम्मान निधि का किसानों को मिल रहा लाभ, जल्द जारी होगी 19वीं किस्त
पीएम किसान के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं.
- ‘नया किसान पंजीकरण’ पर क्लिक करें.
- मांगे गए विवरण में आवश्यक विवरण जैसे आधार नंबर, राज्य, जिला और अन्य प्रासंगिक व्यक्तिगत और बैंक की जानकारी दर्ज करें.
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट ले लें.
ये भी पढ़ें-
ये किसान ले सकते हैं पीएम फसल बीमा योजना का फायदा, इस तरह आसानी से कर सकते हैं अप्लाई