PM-KISAN Nidhi: जो किसान भाई लंबे वक्त से किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. उनके लिए बेहतरीन खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की 17वीं किस्त का हस्तांतरण कर दिया है. इस योजना के तहत करोड़ो रुपये की धनराशि किसान भाइयों के खातों में भेजी गई है. किसान भाई ऑनलाइन मोड के जरिए अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं. आप यहां बताए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंग वस्त्र और किसान भाई का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.
प्रधानमंत्री किसान योजना के जरिए किसान भाइयों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये उन्हें तीन किस्तों में मिलते हैं, साल भर में 2-2 हजार रुपये की किस्त किसान भाइयों के खाते में भेजी जाती हैं. किसान इन पैसों का इस्तेमाल अपने खेती के कामों में लेते हैं. इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम भी कहा जाता है. इस योजना के तहत किसानों के खातों में 20 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई. इस बार योजना के तहत 9.26 करोड़ किसानों को लाभ दिया गया.
पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही किसान सम्मान निधि जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं किस्त उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जारी की. इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आदि मौजूद रहे.
अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। https://t.co/qwCDnEg4dJ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2024
Ekyc जरूरी
योजना का लाभ उन किसानों को मिला है जिन्होंने सभी जरूरी कार्य कर लिए थे. अगर आपने बैंक Ekyc नहीं कराई थी तो आपके खाते में पैसे नहीं पहुचें होंगे. इसे अलावा आवेदन करते वक्त नाम, पिता के नाम या किसी अन्य डिटेल में गलती के कारण भी आप योजना का लाभ नहीं ले सके.
इस तरह चेक करें स्टेट्स
- स्टेप 1: सबसे पहले आप पीएम किसान के अधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ में जाएं.
- स्टेप 3: फिर आप लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद किसान भाई आधार संख्या या खाता संख्या दर्ज करना होगा.
- स्टेप 5: अब डेटा प्राप्त करें पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 6: इसके बाद लाभार्थी स्थिति चेक करें और भुगतान स्थिति भी देख लें.
यहां मिलेगी मदद
जिन किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान योजना के रुपये नहीं मिले हैं वह पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 और 155261 या फिर टोलफ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क कर सकते हैं. किसान भाई इसके अलावा [email protected]/[email protected] पर ई-मेल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.