1734602414 df3b24320404e940cdc1a0b6d81c3b711722008089686349 original

New Year Gift for farmers know kcc limit increases check details here

नया साल किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने नए साल पर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई ने किसानों को बिना किसी की जमानत के लोन की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया. इस योजना का फायदा देश के करोड़ों किसान ले सकेंगे.

नहीं देनी होगी गारंटी, मिलेगा 2 लाख रुपये का लोन

भारतीय रिजर्व बैंक किसानों को राहत देते जा रही है. तभी तो एक जनवरी 2025 से किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की गई है. सरकार का यह कदम खेती की बढ़ती लागत के बीच छोटे और सीमांत किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा.

आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी. जिसे बाद में यानि 2019 में बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया था. अब आदेश में में देश के सभी बैंकों से प्रत्येक उधारकर्ता के लिए 2 लाख रुपये तक के कृषि और संबद्ध गतिविधि लोन के लिए जमानत और मार्जिन जरूरतों को माफ करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- 

अब बढ़ेगी उत्तर प्रदेश के किसानों की आय, वर्ल्ड बैंक की इतने मिलियन डॉलर की परियोजना को मंजूरी

देश के 86 फीसदी किसान होंगे लाभांवित

कृषि मंत्रालय के अनुसार यह फैसला खेती की बढ़ती लागत और किसानों के लिए लोन पहुंच में सुधार को ध्यान रखते हुए लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस उपाय से छोटे और सीमांत भूमिधारक 86 फीसदी से अधिक किसानों को बहुत फायदा होगा. बैंकों को दिशानिर्देशों को तुरंत लागू करने और नए लोन प्रावधानों के बारे में व्यापक जागरूकता के निर्देश दिए गए हैं.

सरकार के इस निर्णय से किसान क्रेडिट कार्ड लोन तक आसान पहुंच की सुविधा मिलने की उम्मीद है. यह सरकार की संशोधित ब्याज सहायता योजना का पूरक होगा. इस योजना में किसान से सरकार फीसदी प्रभावी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन देती है.

ये भी पढ़ें-

किसानों के लिए बड़ी सौगात, केंद्रीय खाद्य मंत्री ने लॉन्च की 1,000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top