किसी भी क्षेत्र में असाधारण काम और सर्वोच्च सेवा करने वालों को भारत रत्न दिया जाता है. इसी तर्ज पर अब खेतीबाड़ी की दुनिया में उत्कृष्ट काम करने वालों को भी कृषि रत्न, सेवा रत्न और कलम रत्न से सम्मानित किया जाएगा. यह अवॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की याद में किसानों के लिए काम करने वाले संस्थान किसान ट्रस्ट की ओर से शुरू किया जा रहा है.
ट्रस्ट ने दी यह जानकारी
किसान ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की याद में यह पुरस्कार शुरू किया जा रहा है. इसे तीन कैटिगरी कृषि रत्न, सेवा रत्न और कलम रत्न में बांटा गया है. इसके मुताबिक, कृषि के क्षेत्र में दो पुरस्कार दिए जाएंगे. इसमें से एक पुरस्कार खेती-किसानी में विशिष्ट कार्य करने वाले किसानों को और दूसरा किसी कृषि वैज्ञानिक या संस्था को दिया जाएगा.
दूसरी कैटिगरी में किसे मिलेगा अवॉर्ड?
दूसरी श्रेणी में पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी व्यक्ति विशेष या संगठन को दिया जाएगा. वहीं, तीसरी श्रेणी में यह पुरस्कार पत्रकारिता और जनहित में अपनी लेखनी, फोटोग्राफी या ‘वीडियो डॉक्यूमेंट्री’ के माध्यम से आवाज उठाने वाले व्यक्ति विशेष को दिया जाएगा.
हर साल होगा यह सम्मान समारोह
किसान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि यह सम्मान समारोह चौधरी चरण सिंह की जयंती (23 दिसंबर) के उपलक्ष्य में हर साल दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा. इस बार यह कार्यक्रम 21 दिसंबर को आयोजित होगा. इन पुरस्कारों का मकसद पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताना है. इन पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है, जिसके लिए किसान ट्रस्ट को नामांकन ई-मेल और पत्र के माध्यम से भेजे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किसानों को बिहार सरकार उपलब्ध कराएगी ड्रोन, प्रति एकड़ मिलेंगे इतने रुपये