ca884f9ca5e4fb6aefa754c0599b6afb1723128301877349 original

Haryana Government Giving Bonus to farmers register before this date

केंद्र व प्रदेश सरकार अपने-अपने तरीके से किसान भाइयों को राहत देने के लिए कदम उठाती हैं. कम बारिश के कारण हरियाणा सरकार ने किसानों को 2,000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला किया है. यह बोनस सभी खरीफ फसलों पर दिया जाएगा. किसानों को 15 अगस्त तक ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नहरी पानी की सिंचाई शुल्क की बकाया राशि माफ करने की भी घोषणा की.

हरियाणा सरकार ने आज राज्य में कम बारिश के मद्देनजर किसानों को उनकी खरीफ फसलों के लिए दो हजार रुपये प्रति एकड़ बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि राज्य में इस साल मई, जून और जुलाई में पिछले साल की तुलना में कम बारिश हुई है. कम बारिश के चलते किसानों को फसलों के लिए ज्यादा लागत उठानी पड़ रही है.

खरीफ फसलों पर बोनस

सीएम ने कहा कि हम फलों, फूलों और सब्जियों सहित सभी खरीफ फसलों पर बोनस देंगे. किसानों को बोनस के रूप में 2,000 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे. सैनी ने कहा कि अगर किसी किसान के पास एक एकड़ से कम जमीन है, तो भी उसे 2,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे.

कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं, मैं उनका दर्द समझता हूं. किसानों को 15 अगस्त तक ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कुछ दिन पहले राज्य मंत्रिमंडल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 10 और फसलों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नहरी पानी की सिंचाई शुल्क की बकाया राशि माफ करने की भी घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- ​इस राज्य की सरकार ने दी कृषि ऋण माफी योजना का दायरा बढ़ाने को मंजूरी, लाखों किसानों को होगा फायदा

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top