d5101d3d15aa4d9ffd89d00102c49da71718347909149349 original

Farmers get loan of upto 3 lakh rupees easily through this scheme check details here

Kisan Credit Card: किसानों के लिए सरकार कई सुविधाएं उपलब्ध कराती है. खेती के समय किसानों को आर्थिक रूप से परेशानी ना हो. इसके लिए सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम संचालित की जाती है. इसके माध्यम से किसान भाइयों को कम ब्याज पर शॉर्ट टर्म टेन्योर लोन मिल जाता है.

किसानों को कृषि कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. यह लोन किसान साहूकारों से मिलने वाले लोन की तुलना में काफी सस्ता है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को आसानी से लोन मिल जाता है और उन्हें भारी ब्याज के चंगुल में नहीं फंसना पड़ता है.

इसके अलावा केसीसी होल्डर किसानों को कई फैसिलिटी भी मिलती है. KCC धारकों को मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 50,000 रुपये तक और अन्य जोखिमों के लिए 25,000 रुपये तक बीमा कवर मिलता है. किसान क्रेडिट कार्ड के साथ किसानों को सेविंग्स खाता, स्मार्ट और डेबिट कार्ड दिए जाते हैं. उन्हें बचत पर ब्याज मिलता है और ऋण चुकाने के लिए उन्हें फ्लैक्सिबिलिटी भी मिलती है. ऋण को चुकाना आसान है यह 3 साल तक रहता है.

Kisan Credit Card: किन्हें मिलता है फायदा

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जमीन के मालिक, बटाईदार और पट्टेदार किसान आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल होनी चाहिए.

Kisan Credit Card: इस तरह करें कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई

  • स्टेप 1: योजना का फायदा लेने के लिए किसान भाई उस बैंक की वेबसाइट पर जाएं जिससे उन्हें लाभ लेना है.
  • स्टेप 2: फिर किसान होमपेज पर क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट कर लें.
  • स्टेप 3: अब किसान भाई Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: फिर किसान के सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • स्टेप 5: इसके बाद किसने भाई सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • स्टेप 6: फिर कुछ ही दिन आपकी डिटेल्स वेरीफाई होगी.

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 18 जून को होगी जारी, अभी कर लें यह जरूरी काम, वरना अटक जाएगा पैसा

Source link: ABP News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top